24 साल के फिल्मी करियर में मलाइका ने दिए 18 आइटम नंबर, पहले ने ही बना दिया था स्टार
मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के नए गाने 'आप जैसा कोई' में मलाइका अरोड़ा का हॉट अवतार देख हर कोई हैरान रह गया है। मलाइका ने लगभग 4 साल बाद बतौर आइटम गर्ल वापसी की है। अपने पूरे फिल्मी करियर में मलाइका ने 24 सालों में 18 आइटम नंबर किए हैं।