
malaika arora look
नई दिल्ली। छैंया छैंया गर्ल मलाइका अरोड़ा (malaika arora) बेशक ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन आजकल मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जून कपूर (arjun kapoor) की वजह से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं दोनों की शादी की खबरें भी आजकल काफी जोरों पर हैं। वहीं जहां भी फैशन की बात हो वहां मलाइका अरोड़ा का नाम सबसे पहले शामिल होता है। मलाइका अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती है।
हाल ही में मलाइका अरोड़ा को ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड नाइट में कई बॉलीवुड हसीनाओं ने शिरकत की लेकिन जैसे ही मलाइका अरोड़ा ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो सबकी आंखे मलाइका पर ही ठहर गई। इस अवॉर्ड शो में मलाइका Atelier Zuhra की ड्रेस पहनकर आई थी। शिमरी शॉर्ट ड्रेस मलाइका ने अवॉर्ड नाइट में चार चांद लगा दिए। मलाइका की इस ड्रेस और उनके स्टाइल की चर्चा हर कहीं हो रही हैं। मलाइका की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
View this post on Instagram#filmfareglamourandstyleawards... tap for credits
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका फिल्मों से कई समय से दूर हैं। लेकिन टेलीविज़न पर उन्हें शो को जज करते हुए नज़र आ चुकी हैं साथ ही कई शोज में बतौर गेस्ट भी देखा गया है।
Published on:
04 Dec 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
