31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malaika Arora: ‘मुश्किल था, डर लगता था…’ , खौफनाक पल को याद कर बिलख पड़ीं 100 करोड़ की मालकिन

Malaika Arora: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस समय 'झलक दिखला जा 11' में जज हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंनें अपनी दूसरी शादी के बारे में हिंट दी थी। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने बचपन का किस्सा शेयर किया और रोने लगीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jan 21, 2024

malaika_arora_said_her_childhood_hurdles.jpg

Malaika Arora एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 'झलक दिखला जा 11' में अपने बचपन में किराए के घर में बिताए दिनों को याद करके एक्ट्रेस रोने लगीं थीं। दरअसल शो में कंटेस्टेंट पहलवान संगीता फोगाट ने अपने कोरियोग्राफर भरत घरे के साथ सॉन्ग 'जो भेजी थी दुआ' पर परफॉर्म किया था। उनके परफॉर्मेंस ने मजदूरों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया था। जो खुद मेहनत करके दूसरों का घर बनाते हैं। लेकिन खुद का घर नहीं बना पाते हैं। इस परफॉर्मेंस के बाद मलाइका फूट-फूट कर रोने लगती हैं और कहती हैं कि "मुझे याद है हम लोग किराये के मकान में रहते थे। हमारे पास अपना घर नहीं था, मेरा मतलब है, जहां तक मुझे याद है, हम किराए के घर में रहते थे. हम अक्सर मजाक में कहते हैं कि हम बचपन में माचिस की डिब्बी में रहते थे. मुझे याद है कि घर कितना छोटा था।''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर हम घूमते थे, तो डर लगता था कि किसी को चोट लग सकती है। यह बहुत, बहुत मुश्किल था, थोड़े से पैसे बचाने के बाद, मैं एक घर खरीदना चाहती थी। मैंने इसके बारे में अपनी मां को बताया था।''

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा- अरबाज खान के बीच छिड़ेगी प्यार-इकरार की जंग, 50 की उम्र में इस एक्टर संग लेंगीं 7 फेरे

Story Loader