21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका के सामने कोई ये काम करे उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, कहा- किसी ने ये सोचा भी तो उसे थप्पड़ मार दूंगी

Malaika Arora को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 03, 2019

मलाइका के सामने कोई ये काम करे उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, कहा- किसी ने ये सोचा भी तो मैं पीछे मुड़कर और उसे थप्पड़ मार दूंगी

मलाइका के सामने कोई ये काम करे उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, कहा- किसी ने ये सोचा भी तो मैं पीछे मुड़कर और उसे थप्पड़ मार दूंगी

बॅालीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों Malaika Arora को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। आए दिन उनकी और Arjun Kapoor की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इन खबरों के बीच हाल में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

हाल ही में मलाइका, Anupama Chopra के शो में पहुंची थीं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनके गानों को कोई आइटम सॉन्ग बोले। मलाइका ने कहा, 'मेरे गानों को आइटम सॉन्ग कहने वालों को मैं थप्पड़ मार सकती हूं। मेरे डांस को ऐसे सस्ते नाम से पुकारना ठीक नहीं है।'

बता दें मलाइका कई फिल्मों के हिट गानों पर डांस कर अपनी पहचान बना चुकी हैं। इसमें 'दबंग' का 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'हाउसफुल 2' का 'अनारकली डिस्को चली' जैसे गाने शामिल हैं।

मलाइका ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा से ही इस आइट सॉन्ग शब्द से दिक्कत रही है। सोचिए अगर कोई आपसे आकर कहे- ये क्या आइटम है। मैं पीछे मुड़ूंगी और उसे थप्पड़ मार दूंगी। जब भी मैंने कोई गाना किया तो अपने मन से किया। ये किसी के दबाव में आकर नहीं किया।' 'मैं ऐसे गाने करने में सहज महसूस करती हूं। जब मुझे कुछ गलत लगेगा तो मैं कह दूंगी कि मुझे नहीं करना। मैं स्टूपिड नहीं हूं।'

मलाइका से इन गानों के शब्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरे गानों में हद पार करने वाले शब्द हैं। ये कभी वल्गर नहीं रहे। 'मुझे लगता है कि गाने के शब्द अच्छे और फन करने वाले हैं। इसमें कुछ बुरा नहीं है। मैं एक अलग विचारों वाले स्कूल में पढ़ी हूं। अगर किसी महिला को लगता है कि ये माहौल उसके लिए ठीक नहीं है तो उसे वहां से चले जाना चाहिए। हमारी फिल्माें में हमेशा गाने और डांस की संस्कृति रही है फिर इसे एक रात में क्यों बदल देना चाहिए।'