मलाइका अरोड़ा का भले ही फिल्मों की दुनिया में सिक्का न चला हो, लेकिन इनका फैशन की दुनिया में खूब बोल बाला है। ये अक्सर अपने लुक्स से बिजलियां गिराती नजर आती हैं। एक बार फिर अदाकारा ने अपने लेटेस्ट लुक से फैंस को घायल किया है।
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद हॉट लग रही हैं। अदाकारा वाइट एंड ब्लैक कलर के आउटफिट में कमाल लग रही हैं।
लेटेस्ट फोटोज में मलाइका ने जमकर अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया है। फोटोज में मलाइका ने ब्रालेट टॉप के साथ लूज जॉगर पहना हुआ है। जो काफी कूल लग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इसके साथ लेदर का ब्लैक कलर का जैकेट डाला हुआ है जो लुक को परफेंक्ट टच दे रहा है।
मेकअप की बात करें तो अदाकारा ने इस लुक को न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है और उन्होंने हाई हील बूट्स पहन रखे हैं। फोटो में इस उम्र में अक्ट्रेस का ऐसा फिगर देख लोग तारीफ कर रहे हैं। साथ ही अजीबो गरीब सवाल पूछ रहे हैं। एक ने तो हद ही कर दी अदाकारा से पूछा- ये बताओ पठान का ट्रेलर देखा कि नहीं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में रेड कलर के अउटफिट में कुछ फोटोज शेयर की थीं। सुपर शीक मिनी सीक्विन ड्रेस में मलाइका कमाल लग रही थीं।
डिजाइनर नईम खान के फुल-स्लीव वाले आउटफिट में वाइब्रेंट शेड्स में एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट्स के साथ पावर स्लीव्स के साथ डीप, प्लंजिंग नेकलाइन थी, जो लुक में चार चांद लगा रही थी।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने निट को-ऑर्ड सेट में भी फोटो शेयर की थीं। एक इलेक्ट्रिक ब्लू वर्साचे ब्रालेट को हाई-वेस्ट रिलैक्स्ड फिट पैंट और उसके ऊपर मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया था, जो बेहद स्टाइलिश था।
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार अपने रियलिटी टीवी शो मूविंग इन विद मलाइका में नजर आई थीं।
Shweta Bajpai