10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बॉलीवुड से लेकर राजनितिक गलियारों तक थी मल्लिका राजपूत की पहुंच, ले चुकीं थी संन्यास, अब फंदे से लटका मिला शव

बॉलीवुड सिंगर और एक्टर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) की मौत से हर कोई हैरान हैं। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक्ट्रेस बॉलीवुड से लेकर राजनीति और अध्यात्म मार्ग तक का सफर तय किया है। आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ…

2 min read
Google source verification
Mallika Rajput Suicide path Bollywood politics and spirituality

बी-टाउन में उस वक्त सनसनी मच गई जब सिंगर और एक्टर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) का शव उनके ही कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। उनकी रहस्यमयी मौत (Mallika Rajput Pass Away) से हर कोई शॉक्ड है। एक्ट्रेस मल्लिका का शव मंगलवार सुबह सुल्तानपुर के सीताकुंड के उनके घर में मिला है। 40 की उम्र में अभिनेत्री ने दुनिया छोड़ दी जिससे उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। बता दें कि मल्लिका की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।


बॉलीवुड से लेकर राजनितिक गलियारों तक आजमा चुकी थी किस्मत

मल्लिका राजपूत ने एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फेमस सिंगर और यूट्यूबर भी थीं। मल्लिका ने कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस ने मशहूर सिंगर शान के साथ म्यूजिक एल्बम ‘यारा तुझे’…में भी काम किया था। इस गाने से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।


राजनीति में नहीं मिली सफलता

बहुमुखी प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। राजनीति में रहने के दौरान वो विवादों में भी घिरी, साल 2018 में एक रेपिस्ट का सपोर्ट करने का आरोप लगने के बाद उन्हें पार्टी से विदा लेना पड़ा।


अध्यात्म की ओर बढ़ीं और लिया संन्यास

हर जगह से असफल होने के बाद उन्होंने अपना रुख अध्यात्म की ओर कर लिया। उन्होंने कपाली महाराज से गृहस्थ संन्यास की दीक्षा भी ली। हालांकि अध्यात्म के रास्ते पर भी विवादों ने उनका साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने इंदौर के अध्यात्मिक गुरु भैयू जी महाराज की पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। मल्लिका राजपूत ने गुरु जी पर मोहजाल में फंसाकर बांधे रखने और धोखा देने का आरोप लगाया था। मल्लिका राजपूत के इन आरोपों के कुछ समय बाद ही भैयू जी महाराज ने आत्महत्या कर ली थी।


परिवार वालों से भी हो चुका है विवाद

मल्लिका राजपूत की मौत ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका परिवार वालों से भी विवाद हो चुका है। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को भी बुलाना पड़ा था। फिलहाल उनकी रहस्यमयी तरीके से हुई मौत की जांच जारी है।