5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर मल्लिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा, शादी से भी उठाया पर्दा

Mallika Sherawat इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज Booo Sabki Phategi के प्रमोशन में बिजी हैं।

2 min read
Google source verification
mallika sherawat

mallika sherawat

बॉलीवुड में कभी अपनी हॉट अदाओं से सभी के होश उड़ाने वाली एक्ट्रेस mallika sherawat लंबे समय के बाद एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज में नजरे आने वाली हैं। इस वेब सीरीज का नाम 'बू सबकी फटेगी' है। मल्लिका इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच मल्लिका ने अपनी लाइफ और शादी से जुड़े कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए।

हाल ही में 'बू सबकी फटेगी' के प्रमोश के दौरान मल्लिका शेरावत ने अपनी शादी की खबरों को लेकर स्चाई बताई है। उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं शादीशुदा नहीं हूं। मैं बिल्कुल सिंगल हूं। मैंने पहले भी बताया था कि मैं 8 महीने से पेरिस नहीं गई थी। मैंने अपना पासपोर्ट तक दिखाया था ये साबित करने के लिए कि मैं पेरिस में नहीं थी। एक फ्रेंच लड़के को डेट करने की वजह से मैं क्यों टारगेट थी?'

इसी बताचीत में मल्लिका ने आगे कहा, 'मैंने कई फिल्में गंवाई है क्योंकि वो लोग सोचते थे कि मैं बहुत ज्यादा राय देने वाली हूं। मैंने कई हीरो से सुना कि वो बोलते थे कि उसे कास्ट मत करना वो बहुत बोलती है और उसके पास कुछ ज्यादा ही राय होती हैं। वो मेरी जगह पर अपनी गर्लफ्रेंड्स को फिल्म में लेना पसंद करते थे। मैं बता सकती हूं कि मैंने ऐसी ही 20-30 फिल्में गंवाई है।'