8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mallika Sherawat ने किया खुलासा, मुझे किया गया टॉर्चर, होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार, ‘फिर…’

एक समय था जब अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज चलत था। हर कोई इनकी फिल्मों का दीवाना था। हालांकि ये समय काफी छोटा था। उन दिनों हर किसी जुबान पर एक्ट्रेस की फिल्म के गाने जुबान पर चढ़े रहते थे। एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री का काला सच बताया है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 14, 2022

mallika sherawat open up industry behavior

mallika sherawat open up industry behavior

मल्लिका ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, 'लोग सिर्फ उसकी बोल्ड इमेज के बारे में बात करते हैं। जब मैंने मर्डर फिल्म करी तो कितने लोगों ने हंगामा मचाया। लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी बातें की, लेकिन जो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में गहराइयां में किया है, वह सब तो मैं 15 साल पहले कर चुकी हूं, लेकिन उस वक्त लोगों की सोच काफी छोटी थी।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको बता दूं कि इंडस्ट्री के कई लोग थे जिन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया। ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे, लेकिन एक्टिंग के बारे में नहीं। मैंने प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन किसी ने मेरी उन फिल्मों की एक्टिंग के बारे में बात नहीं की।'

मल्लिका ने कहा, 'पहले अभिनेत्रियों के लिए दो ही टाइप के रोल लिखे जाते थे या तो वह बदचलन है या फिर सती सावित्री एकदम मासूम सी, जिसे कुछ मालूम ही नहीं है। ये जो बदलाव आया है। अब जो बदलाव हम देख रहे हैं वह यह कि अब औरतों को इंसान दिखाया जा रहा है। वह खुश और दुखी होती है। वह गलतियां कर सकती है। इन सबके बाद उन्हें पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही अब एक्ट्रेसेस अपनी बॉडीज को लेकर ज्यादा कम्फर्टेबल हैं।'

मल्लिका से जब पूछा गया कि आपकी इमेज एक स्ट्रांग महिला की रही है, क्या वो सब बातें आपको परेशान भी करती थी। तो उन्होंने कहा बिल्कुल मैं भी परेशान होती थी। सीधे तौर पर मेरे चरित्र पर सवाल उठाया जाता था। मल्लिका गिरी हुई है। भारतीय संस्कृति को खराब कर रही है। ये सब लिखने और कहने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं ही थी। मैं हमेशा से सबसे ज्यादा महिलाओं को सपोर्ट करती आयी हूं। उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती आयी हूं। मैं हमेशा औरतों को ये कहती हूं आयी हूं कि अगर आपको जिंदगी अपने तरीके से जीनी है, तो आपको खुद पैसे कमाने पड़ेंगे।

मल्लिका भट्ट कैंप की फिल्म ‘मर्डर’ की याद करते हुए कहती हैं, ‘भट्ट साहब मुझे कहा करते थे कि मल्लिका जब तुम गिरती पड़ती हो तो लोगों को बहुत मजा आता है।’

मल्लिका ये भी साफ साफ कहती हैं कि हिंदी सिनेमा में बिना किसी बड़े स्टार की मदद के हीरोइन का करियर बन पाना मुश्किल है। वह कहती हैं, ‘किसी बड़े स्टार के साथ जब तक आप कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे तब तक वो आपके साथ काम नहीं करेंगें। ये बॉलीवुड का सच है, ये मैं अपने अनुभव से बोल रही हूं। कोई भी अभिनेत्री कहती है कि ये सच नहीं है तो वो झूठ बोल रहीं हैं।’

तो ऐसे मौके भी आएंगे होंगे जब उन पर कंप्रोमाइज का दबाव पड़ा होगा। मल्लिका बताती हैं, ‘मेरा ऐसा व्यक्तित्व नहीं है कि मैं किसी भी बॉलीवुड के स्टार के साथ कम्प्रोमाइज करूं। एक बार मैं दुबई में अपने करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। होटल में आधी रात को एक बड़ा स्टार मेरा दरवाजा बार बार नॉक किए जा रहा था, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। ये है बॉलीवुड और यहां का ये खेल।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका 'आरके' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रजत कपूर भी होंगे। यह कॉमेडी-ड्रामा 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है।