नई दिल्ली। लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन दूर रहने वाली ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत(Mallika Sherawat) का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। ‘मर्डर’ गर्ल मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में वो अपने ट्रेनर की मदद से शोल्डर स्टैंड करती दिख रही हैं।वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि अपनी योग टीचर के साथ इन्वर्सन की प्रैक्टिस कर रही हूं। जो प्रॉप्स मैं यूज कर रही हैं, वे पतले कंबल हैं जिससे मेरे कंधों को सपॉर्ट मिले। मेरी कोहनियों के आसपास बेल्ट बंधी हैं, ताकि आर्म्स (बांह) का अलाइनमेंट मेनटेन रहें।