बॉलीवुड

कॉम्प्रोमाइज ना करने के चलते एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को निकाला कई फिल्मों से बाहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जल्द भी वापसी करने जा रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म के बारें में बात करते हुए मल्लिका ने अपने करियर की जर्नी के बारें में खुलकर बात की।

2 min read
Mallika Sherawat Shared Her Life Unknown Facts

नई दिल्ली। फिल्म 'मर्डर' से बॉलीवुड में हंगामा मंचाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत जल्द ही फिल्म Rk/RKay से वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणवीर शौरी, रजत कपूर और मनु ऋषि चड्ढा दिखाई देने वाले है। वहीं बेशक मल्लिका फिल्मों से इतने सालों तक दूर रही हों, लेकिन वह अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा जगत में अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की। जिसमें उन्होंने स्टारकिड्स को लेकर भी खूब बात की।

स्टारकिड्स को नहीं देना पड़ता ऑडिशन

मल्लिका ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि 'उन्हें ऑडिशन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला था। उन्हें आज तक किसी भी फिल्म में बिना ऑडिशन के काम नहीं मिला है। यहां तक सुपरस्टार जैकी चेन की फिल्म के लिए भी उन्हें ऑडिशन देना पड़ा था। स्टारकिड्स को लेकर मल्लिका का मानना है कि उन्हें यह बिल्कुल नहीं लगता है कि उन्हें इंडस्ट्री में काम पाने के लिए ऑडिशन होता होगा।

फिल्म Rk/RKay के बारें में मल्लिका ने बताया कि इस फिल्म के लिए निर्देशक रजत कपूर ने जब उनसे बात की तो उन्होंने उनका लुक टेस्ट किया और फिर उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ। मल्लिका बताती हैं कि रजत कपूर ने उन्हें साफ कह दिया था कि अगर उन्हें वह पसंद नहीं आईं तो वह उन्हें नहीं लेंगे।'

कॉम्प्रोमाइज के चलते निकाला गया फिल्मों से बाहर

मल्लिका आगे बताती हैं कि उन्हें भी कॉम्प्रोमाइज ना करने की वजह से काफी फिल्मों से बाहर निकाला गया है। एक्ट्रेस बताती हैं कि वह जानती हैं कि उनके बारें में कई लोगों ने कई तरह की राय बनाई हुई है। अगर वह छोटी स्कर्ट, किस करती हैं तो लोग समझते हैं कि वह एक अच्छी लड़की नहीं हैं। यह देख कई आदमी भी उनका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। अक्सर खुद को मल्लिका ने इस स्थिति में पाया है। आपको बता दें फिल्म ख्वाहिश से मल्लिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद साल 2004 में उनकी फिल्म मर्डर रिलीज़ हुई थी। बस इस फिल्म के साथ ही मल्लिका शेरावत रातोंरात स्टार बन गईं।

बिग बॉस 13 में आईं थीं नज़र

कुछ समय पहले मल्लिका शेरावत टीवी के मोस्ट पॉपुलर गेम शो बिग बॉस 13 में दिखाई दी थीं। इस शो में मल्लिका के आते ही हॉटनस का पारा काफी बढ़ गया था। मल्लिका ने भी सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम संग खूब मस्ती की थी। शो में मल्लिका ग्रीन कलर की आउटफिट में पहुंची थी। जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही थी। बिग बॉस के घर में और घर के बाहर मल्लिका के हुस्न के खूब चर्चे हुए थे।

सुपरस्टार जैकी चैन संग की फिल्म

आपको बता दें मल्लिका शेरावत उन एक्ट्रेसेस में हैं। जिन्होंने चीन के सुपरस्टार जैकी चैन संग काम किया है। मल्लिका जैकी संग फिल्म 'द मिथ' में दिखाई दी थीं। जिसके बाद उनके चर्चे देश में ही नहीं विदेशों में भी होने लगे थे। फिलहाल मल्लिका शेरावत अपने परिवार संग वक्त बीता रही हैं।

Updated on:
08 Aug 2021 07:29 pm
Published on:
20 May 2021 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर