
Mandana Karimi Corona positive
नई दिल्ली। कोरोनावयरस(Coronavirus) के बढ़ते कहरे से पूरा देश सकंट भरी आपदा से गुजर रहा है। इसके बढ़ते कहर से आम इंसान से लेकर बॉलीवुड के लोग भी अछूते नही है।अभी हाल ही बोनी कपूर के घर से तीन सदस्य कोरोना पॉजीटिव(Corona positive) निकले। इसके अलावा करण जौहर(Karan Johar) के घर से भी 3 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई है। अब इन्ही के बीच बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) भी कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) होने की खबरों से चर्चे पर बनी हुई हैं।
View this post on InstagramThe ugly Thruth ❤️ #quarantine #life
A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on
एक्ट्रेस ने इस बात को गलत बताते हुए कहा है कि उनके बारे में बताई गई बातें अफवाह थी कि वो(Mandana Karimi Corona positive) कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। अभिनेत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लाइव चैट के दौरान ऐसी अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा है कि , 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं, घर की सफाई के दौरान मेरी आंख में कैमिकल चला गया था जिससे इंफेक्शन हो गया था, जिसके बाद मेरी आखों पर जलन होने लगी और मुझे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा।'
मंदाना करीमी ने फैन्स से लाइव चैट पर बात करते हुए कहा, 'आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरी चिंता की लेकिन मैं आपको बता दूं मैं ठीक हूं मुझे कोरोना नहीं हुआ है। लोगों ने बिना सोचे समझे मुझे कोरोना संक्रमित बता दिया जोकि गलत है।'
इतना ही नहीं उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि, दोस्तों मैं आपको कहना चाहती हूं कि अपने जीवन में आप पढ़ो लिखो एक अच्छे इंसान बनो, न किसी के बारे में गलत सोचो। मैं आपको पूछना चाहती हूं कि आपको कोरोना के लक्षण के बारे में कितनी जानकारी है. अगर आपको इसके लक्षण के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप अफवाह क्यों उड़ा रहे हो। आप लोग डॉक्टर नहीं है।'
Updated on:
27 May 2020 12:46 pm
Published on:
27 May 2020 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
