
maniesh paul copies malaika arora duck walk in filmfare award
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइल आइकॉन मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने हॉट और ग्लैमरस अंदाज से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और लाइफस्टाइल का भी काफी ख्याल रखती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत जल्द वायरल होती हैं, लेकिन कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा को अपने डक वॉक पर ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा था।
साल 2021 में मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें वह डक वॉक चाल चल रही हैं, जिसके बाद लोगों ने ट्रोल कर दिया था। हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन मनीष पॉल (Manish Paul) ने सबके सामने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की डक चाल को लेकर मजाक उड़ाते नजर आए हैं।
मलाइका अरोड़ा का एक बार फिर बना मजाक-
2022 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के समय शो को होस्ट कर रहे मनीष पॉल (Manish Paul) समारोह में बैठी ऑडियंस और सेलेब्स को एंटरटेंन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर निशाना सधा हालांकि वो मात्र मजाक था। मनीष पॉल ने मलाइका की चाल की ऐसी नकल उतारी की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया, जिसके बाद एक बार फिर यूजर्स मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का मजाक उड़ाते और अजीब अजीब कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नया प्रोमो हुआ जारी, भड़के फैंस बोले- 'बंद करो ये सीरियल'
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि मनीष पॉल (Manish Paul) मलाइका (Malaika Arora) से बात करते नजर आ रहे हैं। मनीष एक्ट्रेस से पूछते है कि, क्या आपने कभी गोल्फ खेला है? मलाइका ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘नहीं, मैंने गोल्फ नहीं खेला है’।
उसी समय मलाइका (Malaika Arora) से मनीष कहते है कि ‘गोल्फ का मैदान कब से आपका इंतजार कर रहा है’। ये कहते हुए मनीष (Manish Paul) मलाइका डक चाल की नकल उतारते है। ये देखकर मलाइका (Malaika Arora) काफी हसंती हैं और कहती हैं कि, ‘दोबारा दिखाइए’। वही मनीष की इस हरकत के बाद वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसते हैं।
यह भी पढ़ें- आपके इस फेवरेट शो पर जल्द लग सकता है ताला, एक-साथ छह एक्टर्स की हुई छुट्टी
इसके बाद मनीष कुत्तों की नकल उतारकर बोलते हैं कि कुत्ते भी इतने खुश हो जाते हैं जब आप उनके पास होती हैं। वह बोलते हैं कि आप कुत्तों को जिस तरह से (थपथपाने का इशारा करके बताते हैं) करती हैं, हमें नहीं कर सकतीं क्या, हममें फंगस लगा है? मनीष के इस ऐक्ट पर वहां मौजूद सभी लोग काफी हंसते हैं।
Published on:
13 Sept 2022 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
