बॉलीवुड

दिग्गज स्टार मनोज कुमार ने ‘मर्णिकर्णिका’ देख की कंगना की तारीफ, कहा- ‘रानी लक्ष्मीबाई’ बनने के लिए पैदा हुई है

कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मर्णिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

2 min read
Jan 24, 2019
Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हे। वहीं अब दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार ने अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मर्णिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' देखने के बाद उनकी प्रशंसा की है। मनोज कुमार का कंगना की तारीफ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मनोज कुमार इस वीडियो में कंगना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं। फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया।'

कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मर्णिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कंगना के अलावा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। अंकिता मूवी में झलकारी बाई का किरदार निभा रही हैं।

Published on:
24 Jan 2019 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर