
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान मानुषी छिल्लर ने बताई खुद की डाइट जर्नी, लोगों को भी करेंगी प्रोत्साहित
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ( Manushi Chhillar ) ने पोषण के ऊपर एक सोशल मीडिया कैम्पेन की शुरुआत की है। इसके माध्यम से वह लोगों को सही खानपान के महत्व के बारे में बताना चाहती हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पोषण सप्ताह ( National Nutrition Week ) पर मानुषी ने कहा, मुझे बार-बार यही कहा जाता रहा है कि हम जो हैं, वह अपने खानपान के अनुरूप ही हैं इसलिए इसे लेकर हमें सजग रहने की आवश्यकता है।
View this post on InstagramA post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on
उन्होंने आगे कहा, सही खानपान सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरी इच्छा अधिक से अधिक लोगों को उन सकारात्मकताओं के बारे में बताने की है जिनका लाभ वे उचित पोषण से उठा सकते हैं। मानुषी कहती हैं कि फिटनेस और पोषण को लेकर वह हमेशा से काफी उत्साही रही हैं।
उन्होंने कहा, ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें लेकर मैं बेहद जुनूनी हूं और इस सूची में सेहत व पोषण शीर्ष पर हैं। मैं लोगों को दिखाऊंगी कि मैं किस तरह से खाना खाती हूं और अपने डायट को बैलेंस रखती हैं ताकि मुझे बार-बार भूख न लगे और साथ ही मैं इस बात का भी ध्यान रखती हूं कि दिन में खाने के दौरान शरीर को उचित ब्रेक भी मिले। यह सोशल मीडिया अवेयरनेस कैम्पेन काफी मजेदार होगा और उम्मीद करती हूं कि इसके माध्यम से मैं ऐसे अधिक से अधिक संग जुड़ पाऊं, जो इस पर मेरी तरह सोच रखते हो।
गौरतलब है कि मानुषी ने विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू का रास्ता बना लिया है। उनकी पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ होगी। इस फिल्म का नाम 'पृथ्वीराज' है। मूवी में मानुषी संयोगिता का रोल अदा करेंगी। इसकी शूटिंग फिलहाल स्थगित है। अक्षय कुमार 'बेल बॉटम' की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए हैं। उनके साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर भी हैं।
Published on:
01 Sept 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
