5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मान्यता दत्त ने एनिवर्सरी पर शेयर की शादी की तस्वीर, Sanjay Dutt की लाइफ संभालने के लिए फैंस ने की खूब तारीफ

अभिनेता संजय दत्त-मान्यता दत्त ( Sanjay Dutt Manyata Dutt Wedding Anniversary ) की है आज ऐनिवर्सरी स्पेशल डे पर मान्यता ने शेयर की शादी की तस्वीरॉ दुल्हा-दुल्हन बने नज़र आया कपल

2 min read
Google source verification
Manyata Dutt Shared Wedding Pic On Her Wedding Anniversary

Manyata Dutt Shared Wedding Pic On Her Wedding Anniversary

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। दरअसल, आज संजय और मान्यता अपनी मैरिज ऐनिवर्सरी मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेता की पत्नी ने एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में वह लाल जोड़े में नज़र आ रही है।

यह भी पढ़ें- रिहाना को लेकर एक्ट्रेस Swara Bhaskar ने किया ट्वीट, पॉप सिंगर को बताया 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का न्यू मेंबर

मान्यता दत्त ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर पोस्ट की है। फोटो को पोस्ट करते हुए मान्यता ने एक-दूसरे को रोशनी और अंधेरा बताया है। मान्यता ने आने वाले सालों में भी साथ रहने की बात कही है। पोस्ट के अंत में भी बड़े प्यार से पति संजय दत्त को विश किया है। फोटो में जहां मान्यता लाल जोड़े में दुल्हन बनी नज़र आ रही हैं। वहीं संजू बाबा भी गोल्डन रंग की शेरवानी में दुल्हा बने दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही लाल रंग की चुन्नी के ओड़े नज़र आ रहे हैं।

मान्यता की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- 'संजय दत्त के घर की लक्ष्मी, आपको सलाम है जिस तरह से आपने उनके घर को मैनेज किया और मैरिड लाइफ को हैंडल किया है।' यह तस्वीर देखने के बाद यूजर्स भी संजय-मान्यता को विश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं

यह भी पढ़ें- Sapna Choudhary के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस, लगा करोड़ों रुपए ठगने का आरोप

एनिवर्सरी पर मान्यता ने ही नहीं बल्कि संजय दत्त ने भी अपना प्यार जाहिर किया। संजू बाबा ने मान्यता संग एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने '11.02.2008 की तारीख लिखते हुए बताया है कि जब वह उनसे प्यार करते थे। साथ ही बताया कि अब वह उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हैं। हैपी ऐनिवर्सरी।'