बॉलीवुड

50 करोड़ के करीब पहुंची ‘मरजावां’, अब तक इतनी हुई कमाई

'मरजावां' ने 9वें दिन भी किया जोरदार प्रदर्शन

2 min read
Nov 24, 2019
Marjaavaan Movie Review: फुल ड्रामा- एक्शन- रोमांस से भरपूर है 'मरजावां', लेकिन यहां रह गई कमी..जानें फिल्म का रिव्यू

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan)' रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इन दस दिनों में फिल्म ने लगभग 42 करोड़ का बिजनेस किया है। हालंकि दसवें दिन का अभी आकड़ा अभी आया नहीं है लेकिन 10वें दिन फिल्म लगभग 2 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

लव स्टोरी और बदले की कहानी पर आधारित यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आयी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan Box Office Collection)' ने 9वें दिन भी काफी अच्छी कमाई की. फिल्म ने 8वें दिन 1.50 की कमाई की है. वहीं 9वें दिन भी फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस हिसाब से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' ने 9 दिनों में 40 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी कमाई कर ली है. 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रितेश देशमुख के अलावा तारा सूतारिया और रकुल प्रीत अहम किरदार में थे। वहीं निर्देशन की बात करें तो इस फिल्म को मिलाप जवेरी ने निर्देशित किया है। बता दें यह सिद्धार्थ और रितेश की फिल्म 'एक विलेन (Ek Villain)' का सीक्वल है।

Published on:
24 Nov 2019 07:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर