
Aishwarya Rai से अकेले में मिलना चाहता था Me Too में फंस चुका ये विदेश प्रोड्यूसर
मी टू कैंपेन (Me Too Movement) में महिलाएं अपने साथ वर्कप्लेस पर होने वाले गलत व्यवहार को सबसे सामने लाती हैं कि किस तरह के माहौल में उनको काम करना पड़ रहा है या वहां उसको क्या झेलना पड़ रहा है. इस मूवमेंट की शुरूआत साल 2006 में हुई थी. इसकी शुरूआत हॉलीवुड की तरफ से की गई थी, जिसके बाद बॉलीवुड में ये मूवमेंट साल 2017 में शुरू हुआ.
इस मूवमेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़े सितारों से लेकर निर्माता-निर्देश तक नाम शामिल हो चुका है, जिन पर अपने साथ काम करने वाली महिलाओं के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगा है. इसी मूवमेंट में हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन (Harvey Weinstein) का भी नाम शामिल था. हार्वे विंस्टीन पर 90 से ज्यादा महिलाओं ने रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
हॉलीवुड में एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) से लेकर कई जानी-मानी महिलाओं ने विंस्टीन पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनको गिरफ्तार भी किया गया था. इसके अलावा हार्वे विंस्टीन ने एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक विवादित बयान भी दिया था. ये बात तब की है जब ऐश्वर्या राय हॉलीवुड में काम कर रही थीं.
इसी दौरान हॉलीवुड में उनकी मैनेजर सिमोन शेफ़ील्ड ने इस बात का ख़ुलासा किया था कि प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन ऐश्वर्या राय से अकेले में मिलना चाहते थे, जो सिमोन ने होने नहीं दिया. भले ही ऐश्वर्या राय ने इस बात को लेकर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर जगह हार्वे जैसे लोग मौजूद हैं'.
वहीं अगर ऐश्वर्या राय के हॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने बाद में 'ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस', 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस' और 'द पिंक पैंथर 2' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Updated on:
19 Mar 2022 03:55 pm
Published on:
19 Mar 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
