
Meezaan Jaffrey Talk about With Navya Naveli Relationship
नई दिल्ली। काफी लंबे समय से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा संग एक्टर मिजान जाफरी का नाम जुड़ा जा रहा है। खबरें थीं कि नव्या मिजान जाफरी को डेट कर रही हैं। वहीं अब इस खबर पर सालों बाद मिजान जाफरी ने अपनी चुप्पी है और नव्या संग खुद के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।
नव्या संग मिजान जाफरी ने दी सफाई
हाल ही में एक्टर मिजान जाफरी ने एक इंटरव्यू में नव्या और खुद को लेकर आ रही खबरों पर रिएक्ट किया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता भी उनसे पूछते हैं कि दोनों के बीच चल क्या रहा है? मिजान ने बताया कि उनके घरवालों को अब जलसा जानें में बहुत ही अजीब लगता है। जब-जब उनके घरवाले जलसा जाते हैं तो उनके पैपराजी उनके पीछे पड़ जाते हैं और फिर तरह-तरह की बातें करने लगते हैं।
अच्छे दोस्त हैं नव्या नवेली के
मिजान आगे बताते हैं कि काफी समय हो गया है कि जब उनसे किसी ने नव्या के बारें में पूछा था। मिजान बताते हैं कि वो अपनी फिल्म मलाल का प्रमोशन कर रहे थे और ये बातें बार-बार उनके रास्ते में आ रही थीं। मिजान कहते हैं कि वो और नव्या काफी अच्छे दोस्त हैं। साथ ही उन्हें इस बात का भी बुरा लगता है कि उनकी वजह से उनका नाम हर जगह आता है। जो कि बहुत गलत है।
पैपराजी को होती है नव्या से मिलने की जानकारी
पर्सनल लाइफ को लेकर मिजान जाफरी कहते हैं कि वो इन सब बातों में अपने परिवार को शामिल नहीं करना चाहते हैं। साथ ही किसी और के बारें में बात करना भी बहुत गलत है। मिजान बताते हैं कि पैपराजी को उनकी गाड़ी का नंबर और कार के बारें में पता हैं। ऐसे में जब भी वो नव्या से मिलते हैं तो पैपराजी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंच जाती है। साथ ही उन्हें पता होता है कि वो कब नव्या से मिलेंगे।
Published on:
01 Jul 2021 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
