30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 साल पहले Milind Soman को पहले प्रॉजेक्ट में ऑफर हुई भारी रकम, देखकर उनके भी उड़ गए थे होश तस्वीर वायरल

मिलिंद सोमन(Milind Soman)) ने साल 1989 में अपने फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल

3 min read
Google source verification
Milind Soman shares throwback pictures

Milind Soman shares throwback pictures

नई दिल्ली। मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर मिलिंद सोमन (Supermodel Milind Soman) का नाम एक समय टॉप आर्टिस्टों की लिस्ट में हुआ करता था। लेकिन इन दिनों वो फिल्मों की दुनिया से दूर (Milind soman social media) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, मिलिंद अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी (milind soman share photo video) तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। लोग भी उनकी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। मिलिंद सोमन (Milind Soman shares throwback) pictures) ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, यह तस्वीर अस्सी के दशक की है।

बतादें जब की यह तस्वीर है उस समय उनकी उम्र महज 23 साल थी, तस्वीर के साथ उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए कितनी पेमेंट मिली थी।

यह थ्रोबैक तस्वीर बीते दिनों एक्टर मिलिंद सोमन (milind soman instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, 'साल 1989 में मुझे अपने जीवन के पहले (Milind Soman On Being Offered Rs 50,000) विज्ञापन के लिए कुछ घंटों के फोटो शूट के 50000/- रुपये ऑफर हुए थे।

इतनी रकम देख कर मैं हैरान हो गया था, मुझे लगा कि लोग पूरी तरह से पागल हैं। मैं उस समय 23 साल का था और एक होटल में काम कर रहा था, सोच रहा था कि मुझे वेटर या कुक के रूप में अपना करियर शुरू करना होगा, मुझे यकीन था कि होटलों में भी काम करना पसंद होगा। दुनिया एक अद्भुत जगह है।'

सोशल मीडिया यूजर्स ने मिलिंद सोमन की कियारा आडवाणी से की तुलना
विदित हो इससे पहले भी मिलिंद सोमन(milind soman shared shirtless photo) की एक शर्टलेस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसमें वे पत्तों के पीछे खड़े नज़र आए थे मिलिंद की उस तस्वीर को देख सोशल मीडिया में काफी चर्चा हुई थी, कई लोगों ने तो उनकी तुलना कियारा आडवाणी से भी की थी। बतादें डब्बू रतनानी के 2020 के कैलेंडर के लिए फोटोशूट हुआ था जिसमें कियारा आडवाणी टॉपलेस बॉडी को पत्ते से छिपाती नज़र आईं थी।

अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन के बारे में बातादें वे सुपर मॉडल रह चुके हैं और आज इस उम्र में भी फिटनेसको लेकर काफी सजग रहते हैं और आज के एक्टर भी उनकी फिटनेस के आगे फीके पड़ जाते हैं।

मिलिंद खुद के साथ अपनी मां और पत्नी को भी फिट रखने के लिए मोटीवेट करते रहते हैं। 54 साल के मिलिंद सोमन की शादी 28 साल की अंकिता कुंअर से साल 2018 में हुई थी उस समय यह शादी काफी चर्चा में रही।