
Miss India Poonam Dhillon is a successful businesswoman with actress
महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतकर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों 18 अप्रैल को अपना बर्थडे मना रही हैं। एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। पूनम ढिल्लों ने अपनी पहली फिल्म में स्विमसूट पहन कर सबको चौका दिया था।
बता दे कि पूनम ने 80 और 90 के दशक में नूरी, त्रिशूल, सोहनी-महेवाल, कर्मा, दर्द जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पूनम को बॉलीवुड में लॉन्च करने का क्रेडिट यश चोपड़ा को जाता है। यश ने ही पूनम को बाॅलीवुड में लॉन्च किया था। पूनम ढिल्लों ने अपनी पहली फिल्म में स्विमसूट पहना था। उस जमाने में स्विमसूट पहनना काफी बड़ी बात थी।
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने जब पहली फिल्म की थी तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। पूनम ढिल्लों ने फिल्म त्रिशूल से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में स्विमसूट पहना था। इसमें अमिताभ बच्चन की फिल्म गिरफ्तार भी शामिल है। हालांकि, त्रिशूल फिल्म पूनम ने पहले रिजेक्ट कर दी थी। बाद मे उन्होने यश से कहा कि वह इस फिल्म की शूटिग तब करेगी जब उनकी स्कूल की छुट्टिया होगी। इसी सर्थ पर अभिनेत्री ने इस फिल्म की शूटिग शुरु की थी।
बता दे कि अभिनेत्री ने भारत में पहली बार वैनिटी वैन लाया था। वैनिटी वैन भारत में लाने का भी पूरा क्रेडिट पूनम को ही जाता हैं। दरअसल एक्ट्रेस एक बार लॉस एंजेलिस गई थीं। यहां उन्होंने पहली बार वैनिटी वैन देखी थी। देश वापस लौटकर एक्ट्रेस ने 25 वैनिटी वैन बनाई। आज भारत में लगभग सभी बड़े एक्टर्स के पास आलीशान वैनिटी वैन है।
आपको बता दे कि एक्ट्रेस ने सिर्फ हिंदी में नही बल्कि बंगाली, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। पूनम ढिल्लों बिग बॉस सीजन तीन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह इस सीजन की सेकंड रनर अप रही थीं। एक्ट्रेस के साथ-साथ पूनम एक बिजनेसवुमन हैं। वह वैनिटी नाम से एक मेकअप कंपनी भी चलाती हैं। अपने जमाने की पॉपुलर अभिनेत्री रह चुकी हैं पूनम ढिल्लों।
Updated on:
18 Apr 2022 12:15 pm
Published on:
18 Apr 2022 12:14 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
