Miss Universe India 2024: ‘मिस यूनिवर्स इंडिया’ के प्रतिष्ठित खिताब के लिए 51 फाइनलिस्ट ने प्रतिस्पर्धा की। इस बार विजेता बनीं गुजरात की रिया सिंघा। 19 वर्षीय रिया अब मैक्सिको में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेंट 2024 में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी।
यभी पढ़ें: गुस्से से लाल दिखीं ‘सिकंदर’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, 55 सेकंड का वीडियो वायरल
इस टफ कॉम्पिटिशन को जीतने के बाद रिया ने क्या कहा इस वीडियो में देखिए: