
Mithun Chakraborty life journey
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती कैसे बने इतने बड़े स्टार? यदि आप इसके पीछे की कहानी जानेंगे तो सच मानिए आपकी आंखें भरभरा जाएंगी। “मिथुन दा” को बॉलीवुड में शोहरत ऐसे ही नहीं मिली इसके पीछे एक लम्बी कहानी है। एक समय था जब वह दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए थे। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और जी-जान से अपने काम में लग गए। चलिए आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों को बताते हैं।
ये भी पढ़ें: मचअवेटेड एक्शन फिल्म ‘किल’ इस दिन होगी रिलीज, ‘खूनी’ पोस्टर रिलीज कर करण जौहर ने किया ऐलान
‘हेलन’ के असिस्टेंट रह चुके हैं ‘मिथुन दा’
शुरुआती दौर में जब मिथुन काम की तलाश में माया नगरी मुंबई पहुंचे तो उन्हें कोई काम देने के लिए तैयार नहीं था। वह काम की तलाश में दर-दर भटकते रहे। फिर उन्हें बाद में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस “हेलन” का अस्सिटेंट बनाने का मौका मिला। इसके बाद वह धीरे-धीरे फ़िल्मी दुनिया से जुड़ते गए। यहां से इनकी गाड़ी निकल पड़ी। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आई। फिर कई सालों के इन्तजार के बाद मिथुन दा को 'मृगया' फिल्म के लिए ऑफर मिला। ऐसे में मिथुन ने इस फिल्म के लिए जी-जान लगा दी। नतीजा यह निकला कि यह मूवी लोगों को खूब पसंद आई। 'मृगया' फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला। इसे बाद मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। डिस्को डांसर (Mithun Chakraborty Disco Dancer) के नाम से मशहूर मिथुन ने कई हिट फिल्में दी। तब जाकर वह एक बड़े अभिनेता के रूप में उभरे।
मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर : सूत्र
मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों बीमार हैं। बेचैनी की शिकायत के बाद शनिवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत अब स्थिर है। सूत्रों के मुताबिक एक एमआरआई किया गया है, जिसमें इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर ब्लॉकेज के लक्षणों का संकेत मिला है, जिसका सरल शब्दों में अर्थ है थ्रोम्बस या रक्त के थक्के द्वारा मस्तिष्क तक जाने वाली धमनी का अवरुद्ध होना या बंद हो जाना। अब उम्मीद जताई जा रही है, कि मिथुन बहुत जल्द स्वस्थ हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें: कंगना ने लगाए ‘’जय श्रीराम’’ के नारे, निशाने पर रहे ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग
Published on:
11 Feb 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
