
Janhvi Kapoor
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को एक साल हो चुका है, लेकिन आज भी कपूर परिवार उन्हें खोने के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है। खासतौर पर उनकी दोनों बेटियां और बोनी कपूर। कई मौकों पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर उन्हें मिस करती हैं। श्रीदेवी को अपनी बेटियों से बहुत प्यार था। मदर्स डे के मौके पर जाह्नवी ने अपनी मॉम श्रीदेवी को काफी मिस किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी मां श्रीदेवी की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में दिवंगत एक्ट्रेस जहां खूबसूरत व्हाइट एंड मरून कॉम्बिनेशन की साड़ी पहने दिख रही हैं, तो वहीं नन्ही जाह्नवी क्रीम कलर का लहंगा-चुन्नी में हैं।
तस्वीर के साथ जाह्नवी ने लिखा खास मेसेज
मदर्स डे पर जाह्नवी ने मॉम श्रीदेवी की तस्वीर शेयर करते हुए खास मैसेज भी लिखा, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को अपनी मां का ध्यान रखने और प्यार करने की अपील की। 'उनका ध्यान रखें, उनकी बात सुनें, उन्हें दुनिया का पूरा प्यार दें। हैपी मदर्स डे।'
दुखद घटना से अब तक नहीं उभर पाई हैं जाह्नवी
बता दें कि श्रीदेवी को याद करते हुए जाह्नवी कई बार कह चुकी हैं कि अब तक उस शॉक से उबर नहीं सकी हैं कि उनकी मां उनकी जिंदगी में नहीं हैं। उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी हर चीज श्रीदेवी ही तय करती थीं और उन्हें खोने के बाद यह जिम्मेदारी पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर ने ली है।
Published on:
12 May 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
