
Kajol shares relation with mom tanuja
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने फिल्मों में अपने अभिनय से एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया है उससे हमेशा ही फैन्स का दिल जीता है। फिर चाहे 1993 में रिलीज हुई फिल्म ''बाजीगर'' की बात करें, या फिर ''दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'', ''कुछ कुछ होता है'' और ''कभी खुशी कभी गम'' जैसी कई फिल्में हैं आज भी लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजी गईं एक्ट्रेस काजोल ने जिस तरह से फिल्मी पर्दे पर अच्छी भूमिका निभाते हुए दर्शकों को अपने से जोड़े रखा है उसी तरह से इस एक्ट्रेस ने अपने परिवार के लिए भी अपने आप को पूरी तरह से समर्पित करते हुए एक अच्छी पत्नि होने के साथ मां की भूमिका को भी बाखूबी निभाया है।
साल 1999 में अजय देवगन से काजोल ने शादी की थी अब उनके दो बच्चे हैं न्यासा और युग ।
अभी हाल ही में काजोल ने मदर्स-डे के मौके पर अपनी मां के रिश्तो का खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां के साथ किस तरह का रिश्ता है। काजोल ने कहा, ''जब मैं मां बनी तो मैने सोच लिया था कि मैं काफी अच्छी मां साबित होउंगी''। हालांकि, जब उन्होंने पहली बार कन्सीव किया था तो उन्हें पता था कि यह आसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा, ''कि एक बच्चे को पालने के लिये अकेले रहकर काम करना बस की बात नही है, इसके लिए सभी के साथ की जरूरत पड़ती ही है'' उन्होंने कहा, ''आज बच्चे जब बड़े हो गए तो उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है। मां बनने के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा है और ऐसे मैं एक बेहतर कलाकार भी बनी हूं।''
जब उनसे अपनी मां तनुजा के बारे में पूछा गया तो काजोल ने कहा, ''हम दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। हम दोनों के बीच का रिश्ता काफी मजबूत है। वो हर समय मुझे सलाह देती रहती हैं। जब मैने 16 साल की उम्र में अपनी मर्जी से फिल्मों में कदम रखा तो वो मेरे साथ हमेशा खड़ी दिखाई दीं। वो मेरा मजबूत सहारा बनकर रही हैं।'' काजोल के बताया कि
''हालांकि, मैं अपनी मां की बातों को तब तक नहीं सुनती जब तक मेरे सामने कोई मुसीबत ना आए। जैसे ही मेरे सामने कोई मुसीबत आती है तो मुझे एक दम से मेरी मां की बातें याद आ जाती हैं, और मुझे पता होता है कि किस समय पर मुझे क्या करना है, इस वजह से मैं उससे पहले तक उनकी सभी बातों पर ध्यान नहीं देती हूं।''
काजोल ने मदर्स-डे के मौके पर संदेश देते हुए कहा- ''बच्चे हमेशा इस बात को याद रखते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। चाहे आपने उन्हें जितना भी डांटा हो या उनकी देखभाल की हो, वो सब भूल जाते हैं। इस वजह से उन्हें रोज प्यार करें और महसूस कराएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।''
Updated on:
11 May 2020 01:12 pm
Published on:
11 May 2020 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
