
साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर बेस्ड 'फिल्म 83' ( Movie 83 ) की शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने कपिल देव ( Kapil Dev ) की भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ( Kabir Khan ) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कुछ अनुभव साझा किए।
View this post on InstagramA post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
कबीर ने फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर को लेकर कहा कि "रणवीर ऐसे एक्टर हैं जो हर किरदार के लिए खुद को तैयार कर लेते हैं। रणवीर को औसत बल्लेबाजी आती थी। लेकिन उनकी गेंदबाजी ने हमें सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया।"
View this post on InstagramBecoming the Hurricane 🌪 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
रणवीर पिछले साल अक्टूबर में ही टीम में शामिल हुए थे। इतनी कमियों के बावजूद भी रणवीर अपने किरदार को सही तरीके से निभाने के लिए पूरी तरह से समर्पित थे।
View this post on InstagramA post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
उन्होंने कहा कि रणवीर ने कपिल देव के किरदार को लेकर काफी मेहनत की है। वह सुबह 8 बजे से ही मैदान में पहुंचकर अभ्यास जारी कर देते थे और दूसरे लोगों के जाने के बाद भी प्रेक्टिस जारी रखते थे।
View this post on InstagramLEGEND!🏏👑 #KapilDev @83thefilm #blessed #journeybegins @kabirkhankk
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
रणवीर के वजन को फिल्म में 75 किलोग्राम करने की मांग थी। लेकिन 83 की टीम में शामिल होने के समय उनका वजन 86 किलोग्राम था। इस दौरान उन्होंने वजन कम करने के लिए लगातार 4 महीने तक मेरे साथ जिम में ट्रेनिंग की, स्विमिंग की। उनके घुटने में तकलीफ के बावजूद भी उन्होंने इस पर काम किया।
View this post on InstagramA post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
उन्होंने बताया कि फिल्म में सभी एक्टर को क्रिकेट की बारीकी के साथ-साथ उनसे जुड़े किरदार को भी समझना था। इसकी तैयारी पिछले साल अगस्त में ही शुरू हो गई थी। ये बताते हुए कबीर ने कहा कि 'हर एक्टर अपने किरदारों के बारे जानता था लेकिन अब उन्हें शारीरिक रूप से उनके चरित्र में ढ़लने के लिए प्रशिक्षित करना था।
View this post on InstagramA post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
फिल्म 83 अगले साल अप्रेल में रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर दीपिका ( Deepika Padukone ) के साथ लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। जिसमें हार्डी संधु, ताहिर भसीन, साकिब सलीम, अम्मे वरीक, जीवा, साहिल खट्टर है।
Director Kabir Khan ने ये भी बताया कि अगर आप स्क्रीन मिररिंग करते हैं, तो चीजें बिल्कुल 1983 के विश्व कप और इस फिल्म की यूएसपी जैसी दिखेगी।
Published on:
09 Oct 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
