
‘Good newwz’ फिल्म का गाना चड़ीगढ़ में हुआ रिलीज़
नई दिल्ली। कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' (Good newwz) रिलीज़ होने से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस में मूवी को लेकर और एक्साइमेंट बढ गई है। वहीं हाल में गुड न्यूज फिल्म का नया गाना ' चड़ीगढ़ में ' (Chandigarh Mein) भी रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay kumar),म (Kareena kapoor) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दौसांझ (Diljit Dosanjh) नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।
इस गाने में रैपर बादशाह (Rapper Badshah) और हार्डी संधू (Hardy Sandhu ) ने अपनी आवाज़ दी है। 'चड़ीगढ' गाने में करीना और कियारा काफी हॉट लग रही है। ये गाना एक डिस्को बीट सॉन्ग है। इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। इस फिल्म में आपको अक्षय करीना कपूर, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे। 'गुड न्यूज' अगले महीने यानी के दिसंबर 27 को रिलीज होने जा रही है।
Published on:
28 Nov 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
