
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 3: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने आते ही सभी फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे और तीसरे दिन की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने दूसरे दिन 4.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ पहले दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 11 करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ।
यह भी पढ़ें: पहले दिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन
जाह्नवी और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ फिल्म की कमाई कुल 16.88 करोड़ रुपए हो गई है।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री छा गई है। इस फिल्म की कहानी महेंद्र माही अग्रवाल (राजकुमार राव) के इर्द गिर्द घूमती है, जो क्रिकेटर बनना चाहता है लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उसका सपना पूरा नहीं हो पाता। महेंद्र के पिता उसे स्पोर्ट्स की दुकान पर बैठा देते हैं। इसके बाद महेंद्र की शादी महिमा अग्रवाल (जान्हवी कपूर) से हो जाती है। महिमा के आते ही महेंद्र की पूरी जिंदगी बदल जाती है और फिर फिल्म की कहानी नया मोड़ लेती है।
Published on:
03 Jun 2024 09:45 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
