18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MTV India Music Summit : इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं, लोगों के HIP HOP अपनाने से हूं खुश: राजा कुमारी

इंडियन—अमरीकन हिप हॉप सिंगर और मशहूर रैपर राजा कुमारी ने राजस्थान पत्रिका के पेट्रनशिप में आयोजित हुए एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट के पहले दिन देर रात अपनी हिप हॉप सिंगिंग, रैपिंग और फ्यूजन का जादू श्रोताओं पर बिखेरा। परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 05, 2019

rajakumari

इंडियन—अमरीकन हिप हॉप सिंगर और मशहूर रैपर राजा कुमारी ( Raja Kumari ) ने राजस्थान पत्रिका के पेट्रनशिप में आयोजित हुए MTV India Music Summit के पहले दिन देर रात अपनी हिप हॉप सिंगिंग, रैपिंग और फ्यूजन का जादू श्रोताओं पर बिखेरा। परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की।

इंडिया में पॉपुलर हुआ हिप हॉप

राजा कुमारी का सॉन्ग 'सिटी सल्म्स' काफी पॉपुलर हुआ। उन्होंने कहा, अब भारत में भी रैपिंग को लोग अपना रहे हैं। बहुत अच्छा लगता है यह देखकर। हिप हॉप भी भी इंडिया में अब काफी पॉपुलर हो रहा है।

भारत में प्रतिभा की कमी नहीं

राजा कुमारी ने कहा, इंडिया में अब रैपिंग का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हिप हॉप एक कविता की तरह है और भारत तो कवियों का देश है। इसलिए मैं सोचती हूं कि इंडियन हिप हॉप की यह नई शैली युवाओं को अपने आप को एक्सप्रेस करने में मदद करेगी।'

क्लासिकल डांस से सीखा भारत का कल्चर

राजा कुमारी ने 7 साल की उम्र से क्लासिकल डांस करना शुरू कर दिया था। वहीं 14 वर्ष की उम्र से वह रैपिंग और हिप हॉप सिंगिंग करना भी शुरू दिया था। इस बारे में उन्होंने कहा, 'क्लासिकल डांस के जरिए मैनें अमरीका में रहते हुए अपनी जड़ (भारत) के कल्चर के बारे में जाना। वहीं अमरीकन होने के नाते मैनें हिप हॉप सिंगिंग सीखी। मैं एक ही समय में इंडियन और अमरीकन दोनों बने रहना चाहती हूं। क्लासिकल डांस की रिदम और रैपिंग के शब्दों में काफी समानता है।'

शाहरुख भी हैं मेरे म्यूजिक के फैन

राजा कुमारी ने शाहरुख की फिल्म 'जीरो' के गाने 'हुस्न परचम' के लिए रैपिंग की है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'एक दिन अचानक मेरे पास शाहरुख का फोन आया। उन्होंने बताया कि वे मेरे म्यूजिक के फैन हैं। उन्होंने 'जीरो' के गाने के लिए रिक्वेस्ट की। उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था। वहीं कैटरीना ने इस गाने में अपने डांस से समां बांध दिया।'