6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारे, देखिए तस्वीरें

Mukesh Ambani Son in law Prithvi Ambani Birthday Party: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल छाया हुआ है। पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट सेरेमनी का जश्न और अब मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी के जन्मदिन की शानदार पार्टी। मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में पृथ्वी की शानदार बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स ने शिरकत की।

2 min read
Google source verification
ambanifamly.jpg

Mukesh Ambani Son in law Prithvi Ambani Birthday Party

Prithvi Ambani Birthday Party: अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल छाया हुआ है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की सगाई के बाद अब मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के बेटे पृथ्वी अंबानी की आलीशान बर्थडे पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में पृथ्वी की शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत और बिजनेस से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड निर्देशन करण जौहर पार्टी में अपने बेटे यश (Yash) और बेटी रुही (Ruhi) के साथ नजर आए। करण जौहर और अयान मुखर्जी के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पार्टी में शिरकत की। इसके साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड से कुणाल पांड्या (Kunal Pandya), पंखुड़ी पांड्या (Pankhudi Pandya), नताशा (Natasha Pandya) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने बच्चों के साथ इस पार्टी में पहुंचीं।


बर्थ डे पार्टी की थीम

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के पोते पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) के बर्थडे सेलिब्रेशन की थीम वंडरलैंड थी। बर्थडे सेलिब्रशेन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : 'फाइटर' एक्टर ऋतिक रोशन ने फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, 48 की उम्र में भी सुपरफिट

सेलेब्स का लुक

करण जौहर(Karan Johar) जहां ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक जींस के साथ ब्लैक गॉगल्स में कूल लुक में नजर आए। करण के अलावा ब्रह्मास्त्र फेम बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) भी इस पार्टी में पहुंचे। ब्लैक टी शर्ट के साथ चेक शर्ट में अयान बेहद कूल दिखे।

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत से दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स ने बचपन में झेला यौन शोषण


अंबानी परिवार (Ambani Family) में लगातार जश्न का माहौल बना हुआ है। पहले अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की सगाई का शानदार जश्न और अब मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani Birthday) की लाजवाब बर्थ डे पार्टी। अब अंबानी परिवार के फैंस को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग डे का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कर रहे हैं एक-दूजे को डेट ,शेयर की तस्वीरें