15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल के सीक्रेट का टीना के सामने किया था खुलासा, सुनकर शॉक्ड हो गई थी एक्ट्रेस

अंबानी परिवार का नाम देश से लेकर विदेशों तक में फैला हुआ है। इस मशहूर बिजनेसमैन के खानदान से जुड़े किस्सों को हर कोई जानता चाहता है। आइए आपको बताते हैं अनिल और टीना मुनीम की शादी के बीच मुकेश अंबानी कैसे बने थे रौढ़ा..

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 03, 2021

tina ambani and anil ambani

tina ambani and anil ambani

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकराओं में एक रही टीना मुनीम को भला कौन नही जानता है। उन्होनें कई हिट फिल्मों में काम करके एक अलग पहचान कायम की है। इस अभिनेत्री की सुंदरता को देख बड़े से बड़े एक्टर इनके दीवाने रहे हैं। लेकिन उनके दिल में जगह बनाई थी अंबानी परिपार के छोटे बेटे अनिल अंबानी ने। लेकिन शादी करने के लिए उन्हें कई तरह के प्रयत्न भी करने पड़े थे।

अनिल अंबानी(Anil Ambani) और टीना अंबानी(Tina Ambani), दोनों ही अपनी-अपनी जगह के सफल स्टार रहे हैं। जहां एक ओर अनिल अंबानी एक बड़े सफल बिजनेसमेन रहे है तो वहीं दूसरी ओर टीना मुनीम भी उस समय की बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हुआ करती थीं अनिल, ने टीना को एक बार देखते ही अपना दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों की धीरे-धीरे मुलाकत होने लगी और फिर बात शादी तक आ पंहुची।

लेकिन अंबानी परिवार कभी भी एक एक्ट्रेस को अपने घर की बहू बनाने के पक्ष में नहीं था। इसी वजह से अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी में कई तरह की अटकले आ रही थी। हालांकि, इसके बाद परिवार के फैसले को मानते हुए अनिल और टीना ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया और टीना अमेरिका चली गईं। इसके बाद करीब चार साल दोनों ने एक दूसरे से कोई बात नहीं हुई।

सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में अनिल ने बताया था कि एक दिन जब उन्होने टीवी पर लॉस एंजिलिस में आए बड़े भूकंप की न्यूज सुनी तो वो काफी डर गए। उन्होंने तुरंत टीना को फोन लगाकर अपने पास बुला लिय़ा। इसके बाद अनिल और टीना ने शादी के लिए अपने माता-पिता को मना लिया था।

प्रपोज करने से पहले ही बिगाड़ दिया माहौल:

साल 1991 के फरवरी महीने में अनिल अंबानी ने टीना से शादी की थी लेकिन शादी से पहले अनिल अंबानी टीना को अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए घर लेकर आए थे। बताया जाता है कि उस समय टीना को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि अनिल उनसे शादी की बात करने वाले थे। सिमी के इंटरव्यू में अनिल ने खुलासा किया था कि कि जब वो प्रपोज करने से पहले कमरे से कुछ देर के लिए जैसे ही बाहर गए तभी मुकेश अंबानी ने टीना से पूछा कि 3 दिन बाद तुम्हारी सगाई है तो तुम्हें कैसा लग रहा है। बड़े भाई की ये बात सुनकर टीना हैरान हो गई। लेकिन उनके अचरज भरे चेहरे को देख उनकी बहनों ने मामले को संभालते हुए कहा था कि यह एक मजाक था।

फिलहाल, टीना अंबानी और अनिल अंबानी की शादी को हुए 30 साल हो चुके है। और आज भी दोनों के बीच उतना ही प्यार देखने को मिलता है जितना की 30 साल पहले था। उनके हर दुख सुख में टीना साथ खड़ी देखी गई हैं।