30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलियांवाला बाग नरसंहार पर बोले मुकेश खन्ना, ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर की खास अपील

Jallianwala Bagh Massacre: अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर मुकेश खन्ना ने लोगों से खास अपील की है। फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है, यह भी जानें?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 22, 2025

Mukesh Khanna

Mukesh Khanna

Mukesh Khanna: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद शुरू हुई कानूनी लड़ाई पर आधारित है। फिल्म को लेकर दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ इसकी सराहना की, बल्कि लोगों से इस ऐतिहासिक कहानी को जरूर देखने की अपील भी की है।

जलियांवाला बाग नरसंहार पर क्या बोले मुकेश खन्ना

‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ''जलियांवाला बाग नरसंहार भारत में ब्रिटिश राज के इतिहास के सबसे काले पन्ने में दर्ज है। इस पर ज्यादा बात नहीं की गई। हमारे देश के बहुत कम युवाओं ने शायद इस नाम को नहीं सुना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा ज्यादातर इतिहास बाहरी लोगों द्वारा लिखा गया है।''

उन्होंने आगे लिखा- ''इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाना अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। मैं इस फिल्म के निर्माताओं का दिल से धन्यवाद करूंगा। अदालतों में अंग्रेजों को बेनकाब करना.. यह शानदार है। हमारे इतिहास पर ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। इसे बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए इसके निर्देशक को बधाई।''

मुकेश खन्ना: फिल्म जरूर देखें

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार समेत सभी कलाकारों के कामों को काफी सराहा और लोगों से आग्रह किया कि वे यह फिल्म जरूर देखें।

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। अक्षय ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, वहीं आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है। इनके अलावा, अनन्या दिलरीत गिल के रोल में नजर आईं।

यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। 'केसरी चैप्टर 2' को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

यह भी पढ़ें: 30 सेकंड तक चीख दर्द और कराह, गोलियों की आवाज, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ‘केसरी चैप्टर 2’

‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी केसरी चैप्टर 2 भले ही धीमी रफ्तार से चल रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः कलेक्शन 9.75 और 12.64 करोड़ रुपए करोड़ रुपए रहा। बीते कल (Day 4) फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने 0.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब तक कुल मिलाकर केसरी चैप्टर 2 ने 34.18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Story Loader