
एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने उदयपुर में नूपुर शिकरे से ट्रेडिशनल रीति-रिवाज से शादी की है। दोनों की शादी 10 जनवरी को हुई। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आयरा खान की शादी को वहां के मौलवियों ने गलत बताया है।
नूपुर-आयरा की शादी को बताया गलत
पाकिस्तान के मौलवी के वायरल इस वीडियो में आयरा खान के नूपुर शिकरे के साथ शादी करने को गलत बताया है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि इस्लाम ऐसे किसी भी धर्म में शादी की इजाजत नहीं देता, जो अल्लाह के द्वारा बताई गई किताबों का पालन नहीं करता हो।
आमिर की शादी पर भी उठा दिए सवाल
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी मौलवी ने आयरा-नूपुर के पहने कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक मुस्लिम महिलाओं को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसमें कुछ स्थितियों किसी यहूदी से शादी करने की अनुमति है। हालांकि, यहूदियों का चरित्र साफ होना चाहिए और उन्हें अपने पवित्र ग्रंथ का पालन करना चाहिए। मौलवी ने आमिर खान की हिंदू महिला से शादी करने पर भी सवाल उठाए हैं।
Published on:
16 Jan 2024 05:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
