
Priyanka Chopra
बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म वेब सीरीज का हिस्सा बन रहे हैं। फिलहाल सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' काफी चर्चा में चल रही है। नेटफ्लिकस की इस वेब सीरीज को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा भी बॉलीवुड कमबैक के साथ जल्द ही वेब डेब्यू करने वाली हैं। इंटरनेशनल सेंसेशन प्रियंका को इन दिनों यूएस के पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस से वेब सीरीज के ऑफर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देसी गर्ल की यह वेब सीरीज दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेफार्म पर लॉन्च की जाएगी। फिलहाल तो प्रियंका लंदन में हैं। वे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
कई स्टार्स कर चुके हैं वेब सीरीज
इन दिनों वेब सीरीज एक्स्ट्रा आडनरी कॉन्टेंट को शोकेस करने के लिए सबसे मजबूत प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर आ रहा है। लोग टेलीविजन और सिनेमाघरों के बजाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज्यादा रूची ले रहे हैं। बॉलीवुड के कई जाने-माने स्टार्स वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं और कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
कमबैक फिल्म में सलमान से करेंगी रोमांस:
प्रियंका के बॉलीवुड कॅरियर की बात करें तो वह जल्द ही सलमान की आगामी फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी। फिल्म 'भारत' सलमान खान का बड़ा प्रोजेक्ट है। फिल्म में सलमान-प्रियंका के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे। प्रियंका इस फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करेंगी तो दिशा पाटनी उनकी बहन के किरदार में नजर आएंगी। वहीं खबर है कि नोरा फतेही आइटम् नंबर करती नजर आ सकती हैं। 'भारत' के अलावा प्रियंका शोनाली बोस 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आने वाली हैं।
ये मिथ सिर्फ निकले झूठ
प्रियंका के कमबैक से जुड़े मिथ में सबसे पहला मिथ ये है कि प्रियंका को सलमान की फिल्म 'भारत' में अपना कमबैक करने के लिए 12 करोड़ रु भुगतान के तौर पर दिए जा रहे है। इस मिथ को तोड़ते हुए भारत की टीम ने कहा, 'झूठ'। असल में प्रियंका ने तो इस फिल्म को पूरी तरह से मुफ्त में करने का आग्रह किया। लेकिन सलमान खान ने उनसे इस फिल्म के लिए टोकन के रूप में 1 करोड़ रु लेने की जिद की।'
नहीं मिलेगा कोई प्रॉफिट:
दूसरा मिथ उनकी दूसरी फिल्म को लेकर है, जिसमें कहा जा रहा है कि शोनाली बोस निर्देशित फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के लिए प्रियंका कोई अग्रिम भुगतान नहीं लेगी बल्कि इसके मुनाफे में अपना हिस्सा लेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रवक्ता ने पूरी तरह से इस काल्पनिक खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका के उपर्युक्त फिल्म के मुनाफे में हिस्सा लेने की कहानी के बारे में कोई सच नहीं है। यहां तक कि हम मीडिया को यह सच्चाई बता चुके हैं लेकिन फिर भी लोग इससे मानने को तैयार नहीं है।
Published on:
17 Jul 2018 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
