25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय माथुर के पेट में घुसा जादुई खंजर, मोहित सहगल ने शेयर की यह तस्वीरें

जय माथुर के पेट में घुसा जादुई खंजर, मोहित सहगल ने शेयर की यह तस्वीरें

2 min read
Google source verification
जय माथुर के पेट में घुसा जादुई खंजर, मोहित सहगल ने शेयर की यह तस्वीरें

जय माथुर के पेट में घुसा जादुई खंजर, मोहित सहगल ने शेयर की यह तस्वीरें

टीवी का मशहूर शो नागिन 5 अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है और जल्द ही दर्शकों को अलविदा कहने वाला है। क्योंकि नागिन 5 के फिनाले की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जय माथुर का किरदार निभाने वाले मोहित सहगल ने कुछ फोटो शेयर की है। जिसमें उनके पेट में जादुई खंजर घुसा हुआ है। यह देखकर फैन्स भी हैरान है।

आपको बता दें कि जय माथुर यानी मोहित सहगल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनके पेट में जादुई खंजर नजर आ रहा है। यह तस्वीरें नागिन 5 के सेट की है। जिसमें मोहित सहगल का आधा फेस भी काला नजर आ रहा है। उन्होंने यह तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जय माथुर का अब गेम ओवर होने वाला है। हम फिर मिलेंगे.... मेरे किरदार को इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आप सभी का धन्यवाद..." इसके बाद मोहित ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने naagin5 के हर एक एपिसोड को इंजॉय किया है, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोगों को मैं जय माथुर के रूप में पसंद आया"