15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा हमले के बाद इस सिंगर ने रिलीज किया शांति गीत ‘दरख्वास्त’

नकाश ने बताया, 'इस गाने के साथ मेरी इच्छा कुछ शांति व खुशियां फैलाने की है।'

1 minute read
Google source verification
nakash aziz

nakash aziz

गायक नकाश अजीज ने 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद 'दरख्वास्त' शीर्षक वाला एक गीत रिलीज किया है, जिसके माध्यम से उनकी इच्छा शांति का संदेश फैलाने की है। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। इस गीत की संकल्पना और इसे कंपोज नकाश ने किया है। रोशन अब्बास इस गीत के सह-लेखक हैं।

नकाश ने बताया, 'पुलवामा हमले के बाद बहुत नकरात्मकता फैल गई है। इस गाने के साथ मेरी इच्छा कुछ शांति व खुशियां फैलाने की है।' उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ यह सोचा कि इतने सारे लोगों के दिल में बसने वाली इस नफरत को हम कैसे खत्म कर सकते हैं..हम सब कैसे समझ सकते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हम जिंदा और ठीकठाक हैं। हमारे आसपास बहुत दुख व पीड़ा है। हमें इसे बेहतर दुनिया बनाने के लिए एक सक्रिय हिस्सा बनना होगा।'

यह गाना अभिजीत सावंत, आदिती सिंह शर्मा, अमित साना, अमिताभ भट्टाचार्य, अनुषा मानी, अंतरा मित्रा, एश किंग, बेनी दयाल, दिव्या कुमार, हर्षदीप कौर, मीनल जैन, नकाश, राणा, शालमली खोलगड़े, श्रुति पाठक और सोहम चक्रवर्ती ने गाया है।