28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tu meri Main tera: सफर है बहुत कठीन, दिल को छू लेने वाला है गाना

फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के निर्माताओं ने फैसला किया है कि यह फिल्म अब 19 अक्टूबर की बजाय 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 15, 2018

Namste England

Namste England

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का नया गाना तू मेरा मैं तेरा... हाल ही में रिलीज किया जा चुका है। ये गाना दिल को छू देने वाला गीत है। इससे पहले फिल्म के कई गाने 'तेरे लिए...', 'भरे बाजार...' और 'प्रोपर पटोला...' रिलीज किया गया है। इन सभी गानों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बीते दिनों ही इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया था। इसमें अर्जुन लंदन जाते हुए दिखाई दिए थे।

परिणीति ने किया ट्विटर पर शेयर

फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का नया गाना 'तू मेरा मैं तेरा...' ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस गाने में अर्जुन कपूर कभी बॉर्डर के राश्ते तो कभी समुंद्र के राश्ते छिपते छिपाते गैरकानूनी ढंग से लंदन जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये गाना बेहद खूबसूरत गीत है और यकीनन आपके दिल में दस्तक देगा। इस गाने को राहत फतेह अली खान, शदब फरिदी और अल्तामश फरिदी ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। वहीं इसके लिरिक्स जावेद अख्तर ने दिए।

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के निर्माताओं ने फैसला किया है कि यह फिल्म अब 19 अक्टूबर की बजाय 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह हैं। ये फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने लीड रोल निभाया था। इसमें कैटरीना ने अक्षय की पत्नी का किरदार अदा किया था और इसके दूसरे सीक्वल में परिणीति, अर्जुन की पत्नी का भूमिका अदा कर रही हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक और ड्रामा मूवी है। इसकी कहानी लव स्टोरी पर आधारित है।

Story Loader