27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1993 में मिस यूनिवर्स बनने वाली थी नम्रता शिरोड़कर, इस बेवकूफी के कारण हो गई बाहर!

1993 में हुए मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में नम्रता शिरोड़कर ( namrata shirodkar ) ने भी भारत की ओर से हिस्सा लिया था। लेकिन वह इस कॅान्टेस्ट में टॅाप 6 तक ही पहुंच पाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 20, 2023

namrata-shirodkar.jpg

मशहूर एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर ( namrata shirodkar ) सिनेमाजगत नामचीन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने बॅालीवुड ही नहीं बल्कि टॅालीवुड इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में दी हैं। भले ही वह सिनेमा इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन उन्हें लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 1993 में हुए मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में नम्रता ने भी भारत की ओर से हिस्सा लिया था। लेकिन वह इस कॅान्टेस्ट में टॅाप 6 तक ही पहुंच पाई थी। दरअसल इस राउंड में उन्होंने एक सवाल का बेतुका जवाब दिया, जिसके कारण वह बाहर हो गई थीं।

दरअसल, नम्रता से पूछा गया कि अगर उन्हें हमेशा जिंदा रहने का मौका मिले तो वो क्या करेंगीं और क्यों? इस सवाल के जवाब में नम्रता ने कहा था कि वो हमेशा जिंदा रहना नहीं चाहतीं क्योंकि ये हो नहीं सकता। कोई हमेशा जिंदा नहीं रह सकता। चूंकि अब यह सवाल काल्पनिक था तो उस वक्त इसका जवाब भी काल्पनिक ही होना चाहिए था। लेकिन नम्रता ने अपने जवाब से इस सवाल को ही पूरी तरह नकार दिया।

गौरतलब है कि नमृता ने अब तक 'जब प्यार किसी से होता है', 'पुकार', 'कच्चे धागे', 'हीरो हिंदुस्तानी' जैसी कई हिट फिल्मों में एक्ट्रेस ने काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है।