
Naseeruddin Shah
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों देश में मॉब लिंचिग का शिकार हुए लोगों के परिवारों से मिल रहे हैं। हाल में वह मुंबई के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में उन्होंने मॉब लिचिंग में मारे गए परिवारों से बात की साथ ही देश में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर अपना पक्ष रखा।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'उन परिवारों के बारे में सोचिए जिनके घर के लोगों को कोई आए और मार कर चला जाए। उन परिवारों ने असहनीय दर्द झेला है। हम उनकी कल्पना भी नहीं कर सकते.'जिन लोगों ने यह दर्द झेला है। वे हमसे कई गुना ज्यादा दर्द झेल चुके हैं। उनके साहस को सलाम करना चाहिए। उनकी तुलना में हमने दो फीसदी भी दर्द नहीं झेला है। इस मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे कई बार देशद्रोही बताया जाता है और कई बारी पाकिस्तान चले जाने की सलाहें भी मिलती हैं। लेकिन सच कहूं तो ये सुनने के बाद होने वाले दर्द की कोई तुलना उस दर्द से नहीं है, जिसमें लोगों को भीड़ मार दे रही है। '
एक्टर ने कहा कि मेरा साथ और मेरी सहानुभूति हमेशा उन परिवारों के साथ रहेगी, जिन्होंने यह दर्द देखा है। चाहे इसके लिए मुझे कोई देशद्रोही कहे या जो भी कहे। असल में ऐसी टिप्पणियां सुनने से होने वाला कष्ट सच कहें तो कुछ भी नहीं। लेकिन अगर किसी के परिवार के सदस्य को भीड़ मारकर चली जाए तो क्या हालत होती होगी।
Published on:
23 Jul 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
