Hardik Pandya- Natasa Post Amid Divorce: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी, जिसमें टीम इंडिया की जीत हुई। इस जीत के बाद चारों तरफ जश्न का माहौल था। हेनरिक क्लासेन की विकट दिलाकर मैच में भारत की वापसी कराने वाले हार्दिक पांड्या इतने इमोशनल हो गए कि वह मैदान में ही रोने लगे। उन्हें देखकर सभी की आंखें नम हो गई। हार्दिक पांड्या की धांसू परफॉर्मेंस के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है।
पिछले कुछ दिनों में हार्दिक पांड्या और नताशा तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहें। तलाक की अफवाहें तब शुरू हुई जब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पांड्या सरनेम हटा लिया है। ऐसे में टीम इंडिया की जीत के बाद एक बार फिर हार्दिक और नताशा चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर इस गाने ने मचाया धूम, छलके हर भारतीय के आंसू, लोग जमकर लगा रहे स्टोरी- स्टेटस
नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'तुम मेरे फलक के सूरज हो।' हालांकि, नताशा ने इस स्टोरी में किसी को टैग नहीं किया है।
Updated on:
02 Jul 2024 11:32 am
Published on:
30 Jun 2024 11:46 am