29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंडी बनकर निकलीं नताशा पूनावाला, अजीबोगरीब फैशन देख लोगों के उड़े होश!

हाॅलीवुड में अब तक आपने कई हसीनाओं को अतरंगी फैशन करते हुए देखा होगा। आज हम आपको डिफरेंट फैशन बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) से मिलवाएंगे। जो अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से लोगों को चैंका देती हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 22, 2023

1_1.jpg

हाॅलीवुड में अब तक आपने कई हसीनाओं को अतरंगी फैशन करते हुए देखा होगा। आज हम आपको डिफरेंट फैशन बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) से मिलवाएंगे। जो अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से लोगों को चैंका देती हैं।

2.jpg

वैसे तो नताशा का पूरा इंस्टाग्राम (Natasha Poonawalla Instagram) ही डिफरेंट ड्रेसिंग स्टाइल से भरा पड़ा है, जो सब के बीच टॉकिंग पॉइंट बना देता है। इस बार उन्होंने पफ आउटफिट के साथ कैंडी का लुक किया है।

3.jpg

नताशा का यह अनोखा अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस लुक पर जहां बॉलीवुड के सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग अजब गजब रिएक्शन दे रहे हैं।

4.jpg

दरअसल, आम लोगों को नताशा पूनावाला का यह लुक समझ नहीं आ रहा है और वे उनके फैशन सेंस पर बातें बना रहे हैं। हालांकि हर बार की तरह माॅडल लोगों की बातों का अनसुना कर रही हैं।

5.jpg

वैसे आपको बता दें कि 41 साल की नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कैंडी आउटफिट में कई सारी फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। जिसपर सेलेब्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

6.jpg

इस बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, 'यू सेट दि बार बेबी'। जबकि नताशा के इस डिफरेंट लुक पर रिया कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'आई मीन'।

7.jpg

इसके अलावा अनाइता श्रॉफ, राधिका सेठ, संदीप खोसला सभी ने उनके इस लुक की तारीफ की। जबकि इससे उलट आम यूजर्स के लिए यह अजीबो गरीब आउटफिट था।

8.jpg

हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब नताशा ने ऐसा अतरंगी फैशन फाॅलो किया हो। वो अक्सर ही अलग अलग तरह के फैशन स्टाइल फाॅलो करती हैं, जो शायद ही आम लोगों को समझ आए।