
इस दिवाली चमकी नवाजुद्दीन के भाई शमस नवाब सिद्दीकी की किस्मत, इस नई फिल्म करेंगे निर्देशन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ( nawazuddin siddiqui ) के भाई शमस नवाब सिद्दीकी ( shamas nawab siddiqui ) जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' ( bole chudiyan ) से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अब उनके हाथ एक और फिल्म लग गई हैं। शमस ने अपनी दूसरी फिल्म 'चलता पुर्जा' ( chalta purza ) की घोषणा भी कर दी है। यह एक पारिवारिक मनोंरजन वाली फिल्म होगी।
पारिवारिक होगी कहानी
इस बारे में बात करते हुए शमस ने कहा, 'मैं रोमांटिक परिवारिक मनोरंजन करने वाली फिल्म 'चलता पुर्जा' के निर्देशन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हम जल्द ही फिल्म की कास्ट की घोषणा करेंगे।'
एक ही बैनर तले प्रोड्यूस होगी दोनों फिल्म
शमस ने आगे बताया कि जिस बैनर के तले 'बोले चूड़ियां' बन रही है, नई फिल्म भी उसी के बैनर में बनेगी। बता दें फिल्म में नवाज और तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आएंगे। शमस ने बताया, "फिल्म 'बोले चूड़ियां' के बाद प्रोडक्शन हाउस वुडपेकर मूवीज के साथ पुन: काम करना परम आनंद का विषय है।'
फिल्म 'बोले चूड़ियां' को एक स्टार्ट-टू-एंड शेड्यूल में शूट किया गया है। इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
Published on:
25 Oct 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
