10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nawazuddin Siddiqui को इसलिए ‘लैला’ बनाने के लिए एक्साइटेड थे ‘Heropanti 2’ के डायरेक्टर

बॉलीवुड से लेकर वेब सीरीज तक अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जल्द ही टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) में नजर आने वाले हैं, जिसमें उन्होंने 'लैला' का किरदार निभाया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 08, 2022

Nawazuddin Siddiqui को इसलिए 'लैला' बनाने के लिए एक्साइटेड थे 'Heropanti 2' के डायरेक्टर

Nawazuddin Siddiqui को इसलिए 'लैला' बनाने के लिए एक्साइटेड थे 'Heropanti 2' के डायरेक्टर

बॉलीवुड से लेकर वेब सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. फैंस उनको हर रोल में काफी पसंद करते हैं. फिर चाहे वो हीरो का हो, कॉमेडी का हो या विलेन का. वो अपने हर किरदार को बखूबी निभाना पसंद करते हैं और उनकी यही बात उनके फैंस को भी भाती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई फिल्मों में खतरनाक खलनायकों की भूमिका निभाई है.

उनकी ऐसी एक और फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) भी आने वाली है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में वो 'लैला' का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो की फिल्म का एक बेहद खतरनाक विलेन है. खास बात ये है कि इस फिल्म में उनका ये लैला किरदार कुछ हट कर होने वाला है. जब फिल्म के ट्रेलर को जारी किया गया था, तब उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. कमेंट्स में तो यहां तक कह रहे थे फैंन कि आपके इस किरदार के लिए इस फिल्म को देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: आपका भी दिल जीत लेगी Allu Arjun और Sneha Reddy की लव स्टोरी, शादी के लिए सुपरस्टार को बेलने पड़े थे पापड़

वहीं अपने इस किरदार को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी खुलासा किया है कि 'उन्हें ‘हीरोपंती 2’ की पेशकश की गई थी, जब वह लंदन में दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे'. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'फिल्म में ‘लैला’ का उनका किरदार, उनके द्वारा निभाए गए किरदारों से काफी अलग है'. इसके अलावा एक्टर ने बताया कि कैसे उनको डायरेक्टर द्वारा ये किरदार दिया गया. उन्होंवे बताया कि 'मैं लंदन में किसी अन्य फिल्म की शूटिंग कर रहा था, जब मुझे यह भूमिका अहमद और रजत ने ऑफर की थी. जब हम गांव के इलाकों में एक जगह की यात्रा कर रहे थे तो उन्होंने मुझे किरदार के बारे में बताया'.

उन्होंने आगे बताया कि 'अहमद और रजत दोनों में मुझे ‘लैला’ सुनाते समय बहुत जोश और उत्साह में थे. मुझे किरदार पसंद आया और मैंने हां कर दी'. एक्टर ने बताया कि 'फिल्म में उनके किरदार ने उनको बेहद आकर्षित किया'. उन्होंने आगे कहा कि '‘हीरोपंती 2’ एक कमर्शियल फिल्म है, लेकिन आज किरदार की वेल्यू , बैकग्राउंड, कारण और तर्क को ज्यादा मायने दिए जाते हैं. मुझे एहसास हुआ कि कंटेंट वाली फिल्मों में भी उतनी जानकारी नहीं है जितनी अहमद और रजत के पास इस किरदार के लिए थी'. बता दें कि वो इस फिल्म के बाद ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’ और ‘अद्भुत’ में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड Katrina Kaif से लेकर Salman Khan तक, इन सितारों को रणबीर-आलिया नहीं भेजेंगे शादी का न्योता