
Nawazuddin Siddiqui
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी Nawazuddin Siddiqui की 26 वर्षीय बहन शायमा तामशी सिद्दीकी syama tamshi siddiqui का कैंसर के चलते निधन हो गया है। उन्हें 18 साल की उम्र में स्तन कैंसर का पता चला था। शायमा ने आठ साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ी, लेकिन शनिवार को आखिरकार इस दुनिया को छोड़ चली गईं। वह पूना के एक अस्पताल में भर्ती थीं।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शायमा के निधन की पुष्टि उनके भाई अयाजुद्दीन ने की। उन्होंने बताया कि नवाज भाई उस समय अमरीका में थे जब शायमा ने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार नवाज के पैतृक गांव बुढाना में होगा। रविवार को अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
पिछले साल नवाज ने किया था खुलासा
नवाज ने पिछले साल सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी बहन को 18 साल की उम्र में स्तन कैंसर की बीमारी का पता चला था। वह 25 साल की हो गई हैं और अब तक उस भंयकर बीमारी से लड़ रही हैं। इसलिए मैं उन डॉक्टर्स का भी तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्हें इस बीमार से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
नवाज बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' रिलीज हुई थी। शायमा सिद्दीकी के निधन से उनका पूरा परिवार शोकाकुल है और सभी को उनके जाने का दुख हैं। नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए अमरीका में थे।
Published on:
07 Dec 2019 08:42 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
