26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूठी है Nayanthara के तलाक की खबर, ‘जवान’ एक्ट्रेस की रोमांटिक तस्वीरों ने बयां की सच्चाई

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की तलाक की खबरें आ रही थीं। अब एक्टर्स ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिससे ‘जवान’ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन के साथ तालक की खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 08, 2024

nayanthara_and_vignesh_shivan_dismiss_divorce.jpg

नयनतारा और विग्नेश शिवन के साथ तालक की खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है

साउथ और हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इंटरनेट पर खबर चल रही है की नयनतारा का पति विग्नेश शिवन के साथ तलाक होने वाला है। एक्ट्रेस ने पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे जिससे लोगों को नयनतारा के तलाक का हिंट मिल गया था। अब एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है।


एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में नयनतारा, उनके पति और बच्चे फ्लाइट में बैठकर पोज दे रहे हैं। दोनों ने अपने बच्चों को गोद में लेकर पोज दिया है और उनके चेहरे की खुशी अलग होने की खबरों को खारिज करती है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए पति को टैग किया है। पति को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, "काफी समय बाद अपने लड़कों के साथ ट्रेवल कर रही हूं।"

यह भी पढ़ें: Himanshi Khurana ने मुस्लिम से ब्रेकअप कर इस शख्स से जोड़ा नाता, फैंस बोले- कौन है जीजू?

नयनतारा के क्रिप्टिक पोस्ट से तलाक की खबरों ने पकड़ा था तूल

कुछ दिन पहले नयनतारा ने एक भावुक पोस्ट किया था, जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार आने की खबरें तेज हो गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा था, "वो हमेशा यही कहेगी कि मैंने ये पा लिया, फिर चाहे उसकी आंखों में आंसू ही क्यों ना हो।" फिर कहा गया कि नयनतारा और विग्नेश ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। हालांकि, ऐसा नहीं था। गुरुवार को अभिनेत्री ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट किया और कहा, "मैं खो गई हूं।" इन खबरों के बाद लोग मान रहे थे कि शायद नयनतारा की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत चल रही है। नयनतारा और विग्नेश शिवन साउथ के पावर कपल कहे जाते हैं। दोनों ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था और फिर 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ट्विंस बच्चों के माता-पिता भी हैं।