
नयनतारा और विग्नेश शिवन के साथ तालक की खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है
साउथ और हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इंटरनेट पर खबर चल रही है की नयनतारा का पति विग्नेश शिवन के साथ तलाक होने वाला है। एक्ट्रेस ने पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे जिससे लोगों को नयनतारा के तलाक का हिंट मिल गया था। अब एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में नयनतारा, उनके पति और बच्चे फ्लाइट में बैठकर पोज दे रहे हैं। दोनों ने अपने बच्चों को गोद में लेकर पोज दिया है और उनके चेहरे की खुशी अलग होने की खबरों को खारिज करती है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए पति को टैग किया है। पति को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, "काफी समय बाद अपने लड़कों के साथ ट्रेवल कर रही हूं।"
नयनतारा के क्रिप्टिक पोस्ट से तलाक की खबरों ने पकड़ा था तूल
कुछ दिन पहले नयनतारा ने एक भावुक पोस्ट किया था, जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार आने की खबरें तेज हो गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा था, "वो हमेशा यही कहेगी कि मैंने ये पा लिया, फिर चाहे उसकी आंखों में आंसू ही क्यों ना हो।" फिर कहा गया कि नयनतारा और विग्नेश ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। हालांकि, ऐसा नहीं था। गुरुवार को अभिनेत्री ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट किया और कहा, "मैं खो गई हूं।" इन खबरों के बाद लोग मान रहे थे कि शायद नयनतारा की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत चल रही है। नयनतारा और विग्नेश शिवन साउथ के पावर कपल कहे जाते हैं। दोनों ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था और फिर 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ट्विंस बच्चों के माता-पिता भी हैं।
Published on:
08 Mar 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
