ड्रग्स मामले में एनसीबी ( NCB ) ने भेजा करण जौहर ( Karan Johar ) को समन 2019 में हुई पार्टी को लेकर जांच अधिकारी करेंगे पूछताछ कई बॉलीवुड सेलेब्स से पहले हो चुकी है पूछताछ
नई दिल्ली। ड्रग मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर एनसीबी ( NCB ) का शिकांजा कस चुका है, लेकिन अब एनसीबी के शिकांजे में निर्देशक करण जौहर ( Karan Johar ) भी फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। काफी लंबे समय उनके घर में हुई पार्टी का वीडियो विवादों में बना हुआ था। वहीं अब उसी वीडियो के आधार पर एनसीबी ने करण को समन भेज दिया है। खबरों की मानें तो जल्द ही जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ करने के लिए बुला सकती हैं।
करण जौहर को एनसीबी के द्वारा भेजे गए समन को लेकर सूत्रों की तरफ से आई खबरों के मुताबिक पूछताछ में करण जौहर की उपस्थिति जरूरी नहीं है। वह अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं। करण जौहर को उनके घर में जुलाई 2019 में हुई पार्टी को लेकर जानकारी देने के लिए कहा गया है। करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां देखी गई थी। जिसके बाद बताया जा रहा था कि पार्टी में अधिकतर सेलेब्स ने ड्रग्स का सेवन किया था। जिसके बाद वायरल हुई वीडियो को लेकर कई बड़े सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ( Manjinder Singh Sirsa ) ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी।
आपको बताते चलें कि 16 दिसंबर को एक्टर अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal ) को भी एनसीबी समन भेज चुकी है। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डेमेट्रियड्स ( Gabriella Demetriades ) से भी ड्रग मामले में पूछताछ कर चुकी है। ड्रग मामले में पहले ही ग्रैब्रिएला के भाई अगिसियालोस ( Agisilaos Demetriades ) को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद से ही अर्जुन-ग्रैब्रिएला से पूछताछ के लिए बुलाया गया। ड्रग मामले में इससे पहले दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ), सारा अली खान ( Sara Ali Khan ), श्रद्धा कपूर ( Sharddha Kapoor ), और राकुलप्रीत सिंह ( Rakulpreet Singh ) जैसे स्टार्स से पूछताछ हो चुकी है।