30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीना गुप्ता की बेटी ने 31 साल की उम्र में लिया तलाक, बताई ये वजह

नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने पति और मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) से तलाक (Divorce) ले लिया है....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 04, 2020

Masaba Gupta

Masaba Gupta

नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने पति और मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) से तलाक (Divorce) ले लिया है। दोनों ने वर्ष 2018 में अलग होने का फैसला किया था। वर्ष 2019 में आपसी सहमति से दोनों ने तलाक के लिए केस फाइल किया था। खुद मसाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने 25 अगस्त, 2018 में एक पोस्ट लिखा थी जिसमें रिश्ते पर ब्रेक लगाने की बात की थी। मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना का बांद्रा फैमिली कोर्ट (Bandra Family Court) ने डिवोर्स ग्रांट कर दिया है।

मसाबा ने अपनी पोस्ट में लिखा था,'हमारे परिवार, दोस्तों और परिचितों को बहुत दुख के साथ बता रही हूं कि मैंने और मधु ने अपनी शादी से अलग होने का फैसला कर लिया है। हमने ये फैसला परिवार और सहयोगियों से बात करके लिया है। हम एक-दूसरे और अपनी शादी से ब्रेक ले रहे हैं और इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें जिंदगी से क्या चाहिए। ये हमारे लिए मुश्किल समय है। इस समय हमें प्राइवेसी की सख्त जरूरत है। हम अभी इतने मजबूत नहीं बन पाए हैं कि किसी के सवालों का जवाब दे सकें।'

बता दें की मसाबा बॉलीवुड की एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं। वहीं, मधु मंटेना फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 'गजनी', 'रण' और 'मौसम' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। मसाबा नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं।