Neeyat Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'नीयत' का पहला वीकएंड अच्छा नहीं रहा है।
Neeyat Box Office Collection Day 3: विद्या बालन की बड़े पर्दे पर कमबैक फिल्म 'नीयत' अपने पहले वीकएंड में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी है। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'नीयत' पहले 3 दिन में 4 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर सकी है। रविवार को छुट्टी के बावजूद फिल्म की कमाई में कोई खास बढ़त नहीं दिखी।
वापसी में दम नहीं दिखा सकीं विद्या
'नीयत' फिल्म से विद्या बालन करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा राम कपूर, प्राजक्ता कोहली, राहुल बोस जैसे कलाकार हैं। विद्या जैसे नाम के बावजूद फिल्म की कमाई काफी कम रही है। 'नीयत' ने पहले दिन 1.02 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे दिन वीकएंड के चलते फिल्म की कमाई बढ़ी। शनिवार को फिल्म ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए हैं ऐसे में पहले दो दिन में 'नीयत' ने कुल 2.52 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 1.55 करोड़ रहा। नीयत की पहले वीकएंड पर कमाई करीब में 4.19 करोड़ रही है।