
Neeyat Trailer: अनु मेनन की फिल्म ‘नियत’ का आज ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में विद्या बालन नजर आएगी। विद्या बालन एक नए अंदाज में नजर आएगी। फैंस विद्या की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 'नीयत' फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। विद्या ने अपने करियर में 'डर्टी पिक्चर', 'कहानी' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी 'नीयत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से विद्या अपने किरदार को चर्चा में हैं।
मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करती दिखेगी विद्या बालन
विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर में कई तरह के शेड्स के बीच अचानक ही कुछ ऐसा होता है, जो हर किसी की लाइफ बदल कर रख देती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राम कपूर की सुसाइड कर लेते हैं ऐसा सबको लगता है, लेकिन इसी बीच विद्या बाल की एंट्री होती है और वह कहती हैं कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है। बस फिर शुरू होता है कहानी में सच की खोज। 'नीयत' ट्रेलर काफी दिलचस्प है। वहीं, विद्या की एक्टिंग भी हमेशा की तरह ही काफी दमदार है।
Published on:
22 Jun 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
