9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब बच्चों को 500 – 500 रुपये बांटने के बाद क्यों डर से सहम गईं Neha Kakkar?

इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर सड़क पर कुछ गरीब बच्चों और लोगों को 500 के नोट बांटती नजर आ रही हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 10, 2022

गरीब बच्चों को 500 - 500 रुपये बांटने के बाद क्यों डर से सहम गईं Neha Kakkar?

गरीब बच्चों को 500 - 500 रुपये बांटने के बाद क्यों डर से सहम गईं Neha Kakkar?

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज और गानों से फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी एक जगह बनाई है. वो अपने फैंस के बीच काफी पसंद भी की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक हमेशा ट्रेंडिग में बने रहते हैं. उन्होंने कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है. उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, जिसके बारे में वो कई बार बता चुकी है और हर कोई जानता है कि एक छोटे से घर की रहने वाली नेहा ने अपने दमपक वो सोहरत हासिल की है, जो कम ही लोगों को मिल पाती है.

सोशल मीडिया पर नेहा के गानों के साथ-साथ उनके फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगर कार में बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने मास्क लगा रखा है और साथ ही वो सड़क किनारे खड़े गरीब बच्चों और लोगों में 50 या 100 रुपये के नहीं बल्किन 500 रुपये के नोट बांटती नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है. उनकी गाड़ी के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा है, जो उनके पैसे मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: John Abraham के आलीशान घर की ख़ूबसूरत तस्वीरें जिसे देख कर हर कोई चाहेगा ऐसा घर

बड़ी बात ये है कि वो लोगों की मदद करने के लिए ऐसा कर रही थी, लेकिन इसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ गया. दरअसल, जह वो लोगों के बीच पैसे बांट रही थी, तब देखते ही देखते वहां भीड़ और तेजी से बढ़ गई और छीना-झपटी शुरू हो गई. इसी दौरान नेहा कक्कड़ भी काफी डर गई. वो इतनी डर गई थीं कि चीखने लगीं. गाड़ी के अंदर बैठी नेहा तक पहुंचने के लिए लोगों ने अपनी हाथ उनके चेहरे तक बढ़ा दिए थे, जिससे वो काफी घबरा गई. इसी बीच उनका डाइवर औक गार्ड भी मौजूद था.

इसके बाद उन्होंने बीच में आकर सबको दूर किया और सिंगर वहां से चली गईं. बता दें कि सोशल मीडिया पर नेहा का जो वीडियो वायरल हो रहा वो पिछले साल दिसंबर का हैं. नेहा कक्कड़ को अक्सर ही लोगों के मदद करते देखा गया है. गरीब लोगों और भिखारियों में पैसे बांटने को लेकर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इसके अलावा वो आने वाले समय में कई गानों की सौगात लेकर आने वाली हैं. फिलहाल वो एक टीवी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: एक तितली की जरिये, Akshay Kumar ने दी जिंदगी जीने और लड़ने की खूबसूरत नसीहत