
नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली को दूर रहने की दी सलाह
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज़ से जानी जाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के बीच का रोमांस जिस तरह लोगों के बीच खुलकर आया था। वैसे ही इनका ब्रेकअप जगजाहिर हो गया है। ब्रेकअप के बाद कई महीनों बाद हिमांश कोहली ने अपने ब्रेकअप के बारें में खुल कर बात उन्होंने बताया कि नेहा के कहने पर ही उन्होंने उनसे ब्रेकअप किया । नेहा ने भी इस बात का जबाव देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने एक कैप्शन लिखा किया है।
View this post on InstagramA post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
नेहा कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा, 'जो लोग भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में वे कुछ भी नहीं हैं। लेकिन वे फेक और जलने वाले हैं। वे लोग खबरों में आने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल करते हैं। पहले भी यूज किया। मेरे पीछे से भी इस्तेमाल कर रहे हैं। अपने काम की वजह से फेमस हो, मेरी वजह से नहीं।' नेहा कक्कड़ ने कहा, 'अगर मैंने अपना मुंह खोला तो तुम्हारी मां, पिता और बहन की भी हरकतें सामने ला दूंगी। उन्होंने जो भी मेरे साथ किया और जो भी मुझे कहा। मेरा नाम इस्तेमाल करने की हिम्मत ना करो। दुनिया के सामने मुझे विलेन बनाने और खुद को बेचारा साबित करने की भी हिम्मत ना करो। यह चेतावनी है। मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो।'
View this post on Instagram#GoaBeach Out Tomorrow! 🏖❤️ . 10th Feb 😇 @tonykakkar 🙌🏼
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और हिमांश कोहली का रिश्ता अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों के बीच हो रही कोल्ड वॉर दुनिया के सामने खुल कर बाहर आ रही है। बता दें कि हिमांश कोहली संग ब्रेकअप के बाद नेहा का नाम आदित्य नारायण (Aditya Narayan ) संग जोड़ा जा रहा था। खबरें थी कि ये दोनों रिलेशनशिप में है। साथ ही ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। लेकिन नेहा ने इन बातों को झूठ बताते हुए कहा कि ये शो के लिए बस एक ड्रामा था।
Published on:
18 Feb 2020 11:18 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
